कुमार इंदर, जबलपुर। मध्य प्रदेश की संस्कारधानी जबलपुर में मटर खरीदी के लिए की गई नई व्यवस्था में अव्यवस्था देखने को मिल रही है। इसे लेकर किसानों का गुस्सा फूट पड़ा। उन्होंने कहा कि कृषि उपज मंडी में मटर नहीं खरीदी गई तो चक्काजाम किया जाएगा।

इस सीजन की मटर खरीदी के लिए चयनित किए गए नए स्थान पर अवस्थाओं को लेकर किसानों का गुस्सा फूट पड़ा। मटर बेचने पहुंचे किसानों ने खरीदी केंद्र पर अव्यवस्थाओं को लेकर हल्ला बोल दिया। किसानों का कहना है कि उनका मटर कच्चा माल है, लिहाजा बारिश होने के चलते नए स्थान पर किसी तरह की सड़क और व्यवस्था न होने के चलते उनकी गाड़ियां फंस रही है, जिससे उनका माल न तो बिक पा रहा है न ही वह वापस ले जा पा रहे हैं।

ये भी पढ़ें: कल बालाघाट रहेगा बंद: सामाजिक संगठनों ने बैठक में लिया फैसला, ये रही वजह

ऐसी स्थिति में किसानों और मटर के व्यापारियों ने प्रशासन शासन से अनुरोध किया है कि हर बार की तरह इस बार भी कृषि उपज मंडी में ही मटर की खरीदी की जाए। किसानों ने आक्रोश व्यक्त करते हुए कहा कि यदि प्रशासन ने उनकी बात नहीं सुनी तो फिर वह चक्का जाम करने पर मजबूर होंगे। किसानों का कहना है कि इतनी दूर से किसान किसी तरह मटर लेकर यहां पहुंचा तो है लेकिन सड़क और अन्य व्यवस्था न होने के चलते उन्हें भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इसी बात को लेकर मौके पर पहुंचे सैकड़ों किसानों ने जमकर हंगामा मचाया और चेतावनी दी है कि यदि कल से मटर हर साल की तरह कृषि उपज मंडी में नहीं खरीदी गई तो फिर अंजाम बुरा होगा।

ये भी पढ़ें: IAS PROMOTION: MP में नए साल से पहले 82 अफसरों को मिला पदोन्नति का तोहफा, प्रदेश को मिले दो नए प्रमुख सचिव, देखें पूरी लिस्ट

नई व्यवस्था के चक्कर में हो गई अव्यवस्था

दरअसल, एक जिला एक उत्पादन के तहत जबलपुर में मटर का बंपर उत्पादन होता है। यही वजह है कि मटर की बिक्री के दौरान कृषि उपज मंडी में किसानों का आना बढ़ जाता है, जिससे कृषि उपज मंडी में तो जाम लगता ही है सड़क पर ही जाम लग जाता है। यही वजह है कि जिला प्रशासन ने इस बार मटर खरीदी के लिए नई व्यवस्था की थी जो शहर से काफी दूर और आउटर में है, लेकिन इस नए स्थान पर कोई पक्की, सड़क, पक्की नाली या अन्य व्यवस्थाएं नहीं है, जिसके चलते अब किसानों को वहां परेशानी उठानी पड़ रही है।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m