कुमार इंदर, जबलपुर। मध्यप्रदेश के जबलपुर में जिला कोर्ट बार एसोसिएशन को लेकर चुनाव किए गए चुनाव में सुबह 10 बजे से लेकर शाम शाम 5 बजे वोटिंग हुई। चुनाव को लेकर एडवोकेट काफी उत्साहित दिखाई दिए। हालांकि ये चुनाव नवंबर 2023 में ही हो जाने थे। लेकिन विधानसभा चुनाव के चलते जिला बार एसोसिएशन का कार्यकाल 3 महीने के लिए आगे बढ़ाया गया था। लिहाजा आज जिला बार एसोसिएशन के लिए 2 हजार 957 वकीलों ने वोट डाला। 

युवक की हत्या से सनसनी: धारदार हथियार से उतारा मौत के घाट, जांच में जुटी पुलिस

गौरतलब हैं चुनाव में अध्यक्ष, 2 उपाध्यक्ष, सचिव, ज्वाइंट सचिव, कोषाध्यक्ष , पुस्तकालय सचिव समेत कुल 7 कार्यकारणी सदस्य के लिए वोट डाले गए। चुनाव पर्यवेक्षक संजय कुमार जैन के मुताबिक जिला बार एसोसिएशन का चुनाव निष्पक्ष तरीके से कराया जा सके। इसको लेकर सीसीटीवी कैमरे लगाए गए थे। चुनाव समिति ने 52 मतदान केंद्र भी बनाए थे। जहां गेट नंबर 4 से वोटर्स प्रवेश द्वार बनाया गया था। वहीं तीन नंबर गेट से वोटर्स को बाहर जाने का रास्ता था। कार्यकारिणी सदस्य को छोड़कर सभी पदों की काउंटिंग मंगलवार को की जाएगी। जिसके परिणाम घोषित होंगे। जबकि अगले दिन जिला कार्यकारिणी सदस्यों की काउंटिंग होगी।

‘चंदा मामा से प्यारे शिवराज मामा हमारे…’, बहनों और भांजियों के प्रेम के आगे नतमस्तक हुए पूर्व CM, घुटनों पर बैठकर कही यह बात

इन पदों को लेकर हो रहा चुनाव

चुनाव में अध्यक्ष, 2 उपाध्यक्ष, सचिव, ज्वाइंट सचिव, कोषाध्यक्ष, पुस्तकालय सचिव समेत कुल 7 कार्यकारणी सदस्य के लिए वोट डाले जा रहे हैं। जिसमें अध्यक्ष पद के लिए चार, उपाध्यक्ष पुरुष पद के लिए पांच, महिला उपाध्यक्ष के लिए तीन, सचिव पद के लिए 7, सहसचिव के लिए 5 और कार्यकारिणी सदस्य के लिए 38 उम्मीदवार मैदान में उतरे है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H