कुमार इंदर, जबलपुर। जबलपुर के डॉक्टरों का कमाल एक बार फिर देखने को मिला है। लिवर खराब होने के कारण कोमा में गई 16 साल की बच्ची का प्लाज्मा ट्रांसप्लांट कर नई जिंदगी दे दी। महाकौशल का यह पहला और अनोखा ऑपरेशन है, जब लिवर खराब होने और कोमा में भी जाने के बावजूद प्लाज्मा ट्रांसप्लांट कर मरीज को नई जिंदगी दी गई हो।

Amit Shah visit Scindia Palace: गृहमंत्री अमित शाह ‘जय विलास पैलेस’ के वैभव और खूबसूरती को देख हुए मंत्रमुग्ध, सोने जड़ित दरबार हॉल में बैठकर लिखा अपना अनुभव

दरअसल कटनी जिले से पहुंची बच्चे को पीलिया हो गया था। पीलिया के चलते बच्ची का लिवर भी पूरी तरह से खराब हो गया था। यही नहीं बच्ची लगभग कोमा की स्थिति में पहुंच चुकी थी।

बड़ेरिया मेट्रो प्राइम हॉस्पिटल के डॉक्टरों ने कहा कि बच्ची को बचाने के सिर्फ दो ही तरीके थे। या तो बच्ची का लिवर ट्रांसप्लांट किया जाए या फिर प्लाजमा थेरेपी के जरिए बच्ची का इलाज किया जाए। डॉक्टरों का कहना है कि इतनी जल्दी लिवर ट्रांसप्लांट करना संभव नहीं था। लिहाजा उन्होंने एक अनोखा तरीका अपनाते हुए बच्ची का प्लाज्मा ट्रांसप्लांट कर उसे जीवनदान दिया।

मध्यप्रदेश: हिंदी में एमबीबीएस की पढ़ाई और हिंदी में दवाइयों के नाम भी, आरएक्स की जगह लिखा ‘श्री हरि’, चर्चा में डॉक्टर की पर्ची

तीसरे दिन होश में आई बच्ची

इस ऑपरेशन के लिए पहले डॉक्टरों की एक टीम बनाई। टीम में गेस्ट्रोएंट्रोलॉजिस्ट डॉक्टर आलोक बंसल, डॉ. विशाल बडेरा, डॉ. शैलेंद्र सिंह राजपूत, डॉक्टर अमजद अली, डॉक्टर अरविंद जैन शामिल थे। डॉक्टरों का कहना है कि,प्लाज्मा ट्रांसप्लांट करने के तीसरे दिन बच्ची को थोड़ा-थोड़ा हो जाना शुरू हुआ। छठवें दिन बच्ची को पूरी तरह से वेंटिलेटर से हटा दिया गया। पूरे 10 दिन चले इलाज के बाद बच्ची जब पूरी तरह ठीक हो गई तो उसे अस्पताल से छुट्टी दे दी गई।

इंदौर में डंडों से पीट-पीटकर युवक की हत्याः गुर्जर समाज के धर्मशाला को लेकर दो पक्षों में था विवाद, परिजनों ने शव थाने के सामने रखकर किया घेराव

पूरे महाकौशल में अनोखा ऑपरेशन

अस्पताल के डाक्टरों ने बताया कि, बच्ची की जान बचाने के लिए अपनाया गया यह तरीका पूरे महाकौशल में अपने आप में अनोखा और पहला ऑपरेशन है। जहां पर एक बच्ची के कोमा में जाने के बाद लीवर खराब हो जाने के बाद प्लाज्मा ट्रांसप्लांट कर उसकी जान बचाई गई हो।

VIDEO: मां ने डांटा तो नाराज होकर थाने पहुंचा मासूम, पुलिस से की शिकायत, वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus