कुमार इंदर, जबलपुर। Jabalpur Double Murder Case: मिलेनियम रेलवे कॉलोनी में हुए रेल कर्मचारी और उनके मासूम बेटे के खौफनाक हत्याकांड में पुलिस को अहम कामयाबी हासिल हुई है। हत्याकांड के बाद से ही लगातार पुलिस को चकमा देती आ रही रेल कर्मचारी की नाबालिग बेटी को हरिद्वार से खोज निकाला है। काया विश्वकर्मा को उत्तराखंड की हरिद्वार पुलिस ने हिरासत में लिया। जिसे लेने के लिए जबलपुर एसपी ने पुलिस की एक टीम हरिद्वार रवाना कर दी है, जो संभवत लड़की को लेकर कल तक जबलपुर पहुंचेगी। जिसके बाद लड़की से पूछताछ की जाएगी ।

पैसे खत्म होने पर मंदिर और आश्रम में काट रहे थे दिन

बताया यह जा रहा है कि पुलिस के द्वारा मृतक का अकाउंट सीज करने के बाद आरोपी के पास पैसे खत्म हो गए थे। लिहाजा वह एक जगह से दूसरी जगह पर मूवमेंट नहीं कर पा रहा था और इसीलिए वह आश्रम या फिर धार्मिक स्थल पर रहकर फरारी काट रहा था। लड़की से अभी तक की पूछताछ में पता चला है कि, पैसे खत्म होने के बाद दोनों इसी तरह धार्मिक स्थान या आश्रम में ही खाना खाते और वहीं पर रह कर किसी तरह दिन काट रहे थे।

Jabalpur Double Murder Case: पिता-भाई की हत्या में शामिल बेटी हरिद्वार से पकड़ाई, पुलिस को देख बॉयफ्रेंड हुआ फरार

SP के बोल्ड डिसीजन ने दिलाई पहली कामयाबी

जबलपुर SP आदित्य प्रताप सिंह और पुलिस अधिकारियों के एक अहम निर्णय के चलते ही नाबालिग लड़की को खोजा जा सका है। दरअसल, हत्याकांड के बाद जब दोनों लड़का लड़की यहां से फरार हुए थे तो उनके पास काफी पैसे थे। साथ ही नाबालिग लड़की के मृत पिता के अकाउंट में भी 8 लाख रुपये थे। जिसे थोड़ा-थोड़ा निकाल कर आरोपी फरारी काट रहा था। आरोपी मृतक के अकाउंट से एक बार में 40 हजार रुपये निकालता और फिर पुलिस को चकमा देने के लिए वह शहर छोड़ देता। पुलिस जब तक आरोपी के पैसे निकालने वाले पर जगह पर पहुंचती तो आरोपी काफी दूर जा चुका होता।

Jabalpur के बहुचर्चित दोहरे हत्याकांड में बड़ा खुलासा: लल्लूराम से खास बातचीत में डॉक्टर ने बताया, आरोपी ने प्रेमिका के पिता के सिर पर किए थे 9 से 10 वार, विसरा रिपोर्ट का इंतजार

पुलिस से भी आगे निकला आरोपी

इसी तरह से आरोपी पुलिस को गुमराह कर रहा था। पुलिस यह सोचकर अकाउंट सीज नहीं कर रही थी कि आरोपी के पैसे निकालने पर पुलिस को उसकी लोकेशन मिलती थी लेकिन वह इस मामले में पुलिस से भी आगे निकला। आखिरकार पुलिस ने बोल्ड फैसला लेते हुए मृतक का अकाउंट सीज कर दिया और दोनों पैसे ना होने के चलते इस तरह आश्रम और धार्मिक स्थान पर दिन गुजारने के लिए मजबूर हो गए। लड़की के हिरासत में आने के बाद अभी पुलिस को उम्मीद जगी है कि जल्दी मास्टरमाइंड मुकुल को भी खोज निकाला जाएगा।

14 मार्च की दरमियानी रात की थी हत्या

बता दे की 14 मार्च की दरमियानी रात को हुई इस वारदात के बाद से ही मुख्य आरोपी मुकुल सिंह अपने साथ रेल कर्मचारी की नाबालिग बेटी को लेकर फरार हो गया था। इस दौरान दोनों ही आरोपियों की लोकेशन गोवा से लेकर विशाखापट्टनम, बिहार, उत्तर प्रदेश और नेपाल तक में मिली थी। दोहरे हत्याकांड को अंजाम देने के बाद फरार हुए दोनों ही आरोपी जिन-जिन शहरों में गए हैं वहां के कई सीसीटीवी फुटेज भी सामने आए हैं। जिसमें दोनों ही आरोपी बड़े ही बेखौफ अंदाज में घूमते हुए कैमरे में कैद हुए हैं।

जबलपुर बहुचर्चित दोहरा हत्याकांड: लड़की के भाग जाने का था डर, इसीलिए दरवाजे में ताला लगाकर सोता था बाप, उसी ताले को बाहर से लगाकर भागे

नेपाल में भी पुलिस कर रही थी खोजबीन

आरोपियों को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस ने नेपाल में भी डेरा डाल रखा था और तस्वीरों के जरिए उनकी खोजबीन की जा रही थी लेकिन कल मंगलवार की रात में दोनों ही आरोपियों को हरिद्वार में घूमते हुए देखा गया और पुलिस द्वारा जारी किए गए तस्वीरों के जरिए स्थानीय लोगों ने उनकी पहचान कर हरिद्वार पुलिस को खबर दी। जैसे ही पुलिस दोनों को पकड़ने गई तो यहां भी मुख्य आरोपी मुकुल सिंह पुलिस को चकमा देकर भाग निकलने में कामयाब हो गया।

गौर से देखिए ये तस्वीर: डबल मर्डर केस के आरोपियों को पकड़ने पुलिस ने जारी किया पोस्टर, जानकारी देने वालों को मिलेगा इनाम

पिता और भाई को उतारा था मौत के घाट

जबकि आरोपी के साथ फरारी काट रही रेल कर्मचारी की नाबालिग बेटी काया पुलिस के हाथ लग गई। जिसे लेने के लिए जबलपुर पुलिस हरिद्वार रवाना हो गई है। फिलहाल, दोहरे हत्याकांड के मुख्य आरोपी मुकुल सिंह की खोजबीन के लिए जबलपुर पुलिस हरिद्वार पुलिस के साथ मिलकर काम कर रही है। गौरतलब है कि 15 मार्च को जबलपुर के मिलेनियम रेलवे कॉलोनी में रहने वाले रेल कर्मचारी राजकुमार विश्वकर्मा और उनके 8 वर्षीय मासूम बेटे तनिष्क को कॉलोनी में ही रहने वाले मुकुल सिंह नाम के आरोपी ने बेरहमी से मौत के घाट उतार दिया था। हत्याकांड की वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी ने रेल कर्मचारी की बेटी के साथ मिलकर मासूम की लाश को फ्रिज में छुपा दिया था।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H