कुमार इंदर, जबलपुर। मध्य प्रदेश के जबलपुर की पहचान ‘संस्कारधानी’ के रूप में होती है। लेकिन रविवार की रात कुछ महिलाओं ने ऐसी हरकतें की, जिसनें हर किसी को शर्मसार कर दिया। बीच सड़क पर शराब पीकर ऐसा उत्पात मचाया कि उन्हें देखने वाला खुद शर्मिंदा हो गया। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
यह भी पढ़ें: भोपाल गौशाला में मृत गोवंश का मामला: संस्कृति मंत्री बोले- ये विधर्मी लोग है, इन में मानवता खत्म हो चुकी है… कार्रवाई ऐसी होगी जो मिसाल बनेगी
खुलेआम पी शराब
दरअसल, तीन महिलाओं ने शासकीय पशु चिकित्सालय के सामने खुलेआम शराब पी। फिर घंटों तक हंगामा किया। इस दौरान एक महिला बेसुध होकर जमीन पर गिर पड़ी। वहां मौजूद लोगों ने पुलिस को इसकी जानकारी दी। स्थानीय लोगों की शिकायत पर पुलिस मौके पर पहुंची और तीनों महिलाओं को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया।
कबाड़ का काम करती हैं महिलाएं
जानकारी के अनुसार, महिलाएं कबाड़ का काम करती हैं। वे बामटोला की रहने वाली हैं। उन्होंने रास्ते पर रूककर खूब शराब पी। इसके बाद जमीन पर लोटकर अजीब-अजीब हरकतें करने लगीं। कुछ महिलाएं उन्हें उठाने के लिए आईं, लेकिन इतना ज्यादा नशा किया हुआ था कि उन्हें भी काफी मशक्कत करनी पड़ी। उन्हें किसी तरह अस्पताल पहुंचाया गया, लेकिन वहां पर भी उनकी हरकतें बंद नहीं हुई।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें


