कुमार इंदर, जबलपुर। मध्य प्रदेश के जबलपुर लोकसभा प्रत्याशी आशीष दुबे के लिए गुरुवार को पूर्व सैनिक प्रकोष्ठ भाजपा की तरफ से एक सभा का आयोजन किया गया। जिसमें जबलपुर लोकसभा सीट से बीजेपी उम्मीदवार को भारी बहुमत से जिताने का संकल्प लिया गया। वहीं पूर्व सैनिक प्रकोष्ठ ने मोदी सरकार द्वारा बनाए जा रहे संकल्प पत्र के लिए अपने सुझाव भी दिए।
इस दौरान पूर्व सैनिक प्रकोष्ठ ने कहा कि भाजपा जैसी राष्ट्रवादी पार्टी के लिए उन्हें काम करके बेहद खुशी महसूस हो रही है। मोदी सरकार के 400 पार के नारे को पूरा करने के लिए पूर्व सैनिक प्रकोष्ठ जी जान से काम करेगा। प्रकोष्ठ ने कहा कि न केवल जबलपुर लोकसभा सीट के लिए प्रयास करेंगे, बल्कि देशभर में भाजपा प्रत्याशियों को जिताने के लिए पूर्व सैनिक प्रकोष्ठ का एक-एक सदस्य जी जान से काम करेगा।
पूर्व सैनिक प्रकोष्ठ की ओर से आयोजित इस सभा में भाजपा प्रत्याशी आशीष दुबे, बीजेपी प्रत्याशी अशोक ईश्वर दास रोहाणी समेत तमाम नेता भी मौजूद रहे। पूर्व सैनिक प्रकोष्ठ ने कहा कि गरीबों का साथ गरीबों का विकास काम करने वाली पार्टी के लिए काम करने का संकल्प लेना बेहद खुशी की बात है।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
Read More:- https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक