कुमार इंदर, जबलपुर। जबलपुर से यूरिया वितरण में अनियमितता के मामले में आज कृषि विभाग और विपणन संघ के अधिकारियों ने पाटन तहसील के ग्राम आरछा बेनीखेड़ा स्थित गायत्री वेयरहाउस में दबिश दी। जहां लगभग 80 मीट्रिक टन कृभको श्याम कंपनी का यूरिया मिला है। वहीं मधुर फर्टिलाइजर के खजरी खिरिया स्थित लक्ष्मी वेयर हाउस से करीब 49 मीट्रिक टन यूरिया जब्त किया गया। अनियमितता के इस मामले में जल्दी ही एफआईआर भी कराई जाएगी।

वसूली करने वाले 2 सिपाहियों पर गिरी गाज: VIDEO वायरल होने पर SSP ने किया सस्पेंड, ट्रैक्टर-ट्रक ड्राइवरों से रुपए लेते कैमरे में हुए थे कैद

दरअसल, 26 अगस्त को लगभग 2600 टन यूरिया जबलपुर पहुंचा था। ये यूरिया सिवनी, मंडला, डिंडोरी और दमोह की सहकारी समितियों को आंवटित करने के लिए आया था। लेकिन 890 टन यूरिया गायब हो गया। करीब तीन करोड़ रुपए से अधिक का यूरिया सोसायटियों तक नहीं पहुंचा। यूरिया को सरकारी समितियों की जगह प्राइवेट फर्म को पहुंचा दिया गया।

जब लड़खड़ा गए गृहमंत्री, VIDEO: स्टेशन पर गिरते-गिरते बचे नरोत्तम मिश्रा, पुलिस अधिकारियों ने संभाला

कम्पनी के खिलाफ एफआईआर दर्ज

890 टन यूरिया गायब होने से कृषि महकमे में हड़कंप मच गया। मामला उजागर होने पर सीएम शिवराज ने सख्त तेवर अपनाए। आज ही सुबह 7 बजे सीएम निवास में हुई बैठक में उन्होंने दोषियों के खिलाफ एफआईआर के निर्देश दिए हैं। बैठक में प्रमुख सचिव कृषि, प्रमुख सचिव सहकारिता, प्रमुख सचिव मुख्यमंत्री, एमडी मार्कफेड उपस्थित थे। बैठक में जबलपुर संभाग के कमिश्नर, आईजी, कलेक्टर, एसपी वीसी से जुड़े थे। बैठक में यूरिया वितरण की विस्तृत समीक्षा की गई।

डॉक्टरों पर गलत नस काटने का आरोप: ऑपरेशन के बाद प्रसूता की मौत, परिजनों ने अस्पताल में किया हंगामा, इधर नगर निगम की महिला कर्मचारी को लोडिंग वाहन ने कुचला

बैठक में जबलपुर संभागायुक्त ने बताया कि यूरिया खाद के आवंटन की जिम्मेदारी कृभको की थी। 25 अगस्त को जबलपुर में 2600 मीट्रिक टन के रैक लगे थे। कृभको को बताया गया था- किस जिले को कितना आवंटन करना है। जबलपुर आयुक्त ने संभाग के जिलेवार आवंटन की जानकारी दी। कृभको निजी परिवहनकर्ताओं द्वारा विभिन्न जिलों में यूरिया की आपूर्ति करता है। 28 से 31 अगस्त के बीच यूरिया परिवहन हुआ था। लेकिन इन्हें जो स्थान बताए गए थे उनके स्थान पर यूरिया निजी स्थानों पर सप्लाई की गई।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus