कुमार इंदर, जबलपुर। मध्य प्रदेश के जबलपुर से राज्यसभा सांसद और वरिष्ठ अधिवक्ता के नाम से फर्जी अकाउंट बनाया गया है। विवेक तन्खा ने खुद ही पोस्ट कर यह जानकारी दी है। उन्होंने कहा कि मेरे नाम से आईडी बनाकर साइबर फ्रॉड किया जा रहा है। साथ ही उन्होंने लोगों को सतर्क रहने की अपील की है।

राज्यसभा सांसद विवेक तन्खा ने फर्जी अकाउंट बनाने की जानकारी दी है। उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर पोस्ट कर लिखा- मेरे नाम से फेसबुक आईडी बनाकर किसी व्यक्ति द्वारा सायबर फ्रॉड किया जा रहा है अगर आपके पास मेरे नाम की फेसबुक आईडी से किसी प्रकार से मैसेज आते हैं तो फेसबुक में आईडी को ब्लाक रिपोर्ट करें। मेरे द्वारा इस फर्जी आईडी की जानकारी सायबर सेल (जबलपुर) को दे दी गई है।

ये भी पढ़ें: MP By-Election 2024: डिप्टी सीएम ने उपचुनाव को लेकर किया बड़ा दावा, आयुष्मान योजना को बताया भारत का सबसे बड़ा यज्ञ

आपको बता दें कि इससे पहले मध्य प्रदेश के कई दिग्गज नेताओं के सोशल मीडिया अकाउंट हैक हो चुके है। अब नेताओं के नाम पर फर्जी अकाउंट बनाकर फ्रॉड करने की कोशिश की जा रही है। फिलहाल राज्यसभा सांसद ने इसकी शिकायत साइबर सेल में की है। साइबर टीम इस पूरे मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है।

ये भी पढ़ें: दिवाली पर साइबर फ्रॉड से बचने एडवाइजरी जारी: फर्जी लॉटरी, ऑफर और QR स्कैनर को लेकर दी सलाह, ऐसे बरतें सावधानी

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m