कुमार इंदर, जबलपुर। मध्य प्रदेश के जबलपुर में इन दोनों किसान डीएपी को लेकर काफी परेशान है। खरीदी केंद्रों पर किसानों की लंबी-लंबी कतार देखने को मिल रही है। किल्लत के बीच कालाबाजारी की आशंका है। निजी व्यापारी बढ़े दामों पर खाद बेच रहे है। वहीं नकली खाद भी धड़ल्ले से बेचने की आशंका है।
जबलपुर में खरीदी केंद्र पर खाद न मिलने से किसान खासे परेशान हैं। किसानों का कहना है कि जो खाद सरकारी खरीदी केंद्रों पर मिलनी चाहिए तो वहीं खाद निजी व्यापारियों के यहां पर मिल रही है। निजी व्यापारी मौके का फायदा उठाकर 1350 रुपए की खाद की बोरी 1800 से 2000 रुपए में बेच रहे हैं। घंटो लाइन में लगने के बाद बम मुश्किल कुछ किसानों को तीन से चार बोरी खाद मिल रही है, लेकिन कुछ किसान खाली हाथ लौट रहे हैं।
अब किसानों का प्रशासन के खिलाफ गुस्सा बढ़ता जा रहा है, जो किसी भी दिन विकराल रूप ले सकता है। आपको बता दें कि अभी मटर की बुवाई का सीजन चल रहा है और ऐसे में खाद की कमी से चलते किसान खासे परेशान है। वहीं कुछ जानकारों का कहना कि एकाएक किसानों के खरीदी केंद्र पर पहुंचने से भी खाद की किल्लत सामने आ रही है। यह हाल तब है जब कुछ दिन पहले ही जबलपुर में 2780 मीट्रिक टन डीएपी पहुंचा था। इसके बावजूद किसानों को डीएपी में मिलने में दिक्कत आ रही है।
ये भी पढ़ें: खाद की किल्लत के बीच धोखाधड़ी: किसानों ने किया ‘खाद का प्रैक्टिकल’, वीडियो वायरल
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक