कुमार इंदर, जबलपुर। मध्य प्रदेश के जबलपुर जिला अस्पताल में लोकायुक्त ने बड़ी कार्रवाई की है। सीएमएचओ कार्यालय में पदस्थ महिला अधिकारी को 4 हजार रुपये की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है। पीड़ित की शिकायत पर लोकायुक्त की टीम ने रंगे हाथों पकड़ा है। फिलहाल आरोपी महिला से पूछताछ की जा रही है।

दरअसल, राकेश विश्वकर्मा ने लोकायुक्त एसपी को शिकायत की थी कि जबलपुर जिला अस्पताल के सीएमएचओ कार्यालय के आरटीआई विभाग में पदस्थ महिला अधिकारी सुनीता विलियम ने एक जानकारी देने के बदले 5000 की रिश्वत की मांग की है। जिसके बाद शिकायत के आधार पर लोकायुक्त ने मंगलवार को घेराबंदी करते हुए महिला अधिकारी को 4000 की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है।

ये भी पढ़ें: इंदौर में सरकारी दफ्तर अब पूरी तरह डिजिटल: ऑनलाइन होगा काम, ऑफलाइन फाइल देने पर होगी कार्रवाई

लोकायुक्त डीएसपी नीतू त्रिपाठी ने बताया कि 2 मई को शिकायतकर्ता राकेश विश्वकर्मा ने एसपी लोकायुक्त को लिखित शिकायत देते हुए बताया था कि सीएमएचओ कार्यालय में उसने आरटीआई के तहत एक आवेदन लगाया गया था। जिसमें उसने कुछ कर्मचारियों की पदस्थापना संबंधी जानकारी मांगी थी।

ये भी पढ़ें: जिला अस्पताल में गुंडागर्दीः महिला गार्ड और कर्मचारी ने मरीज व परिजनों के साथ की मारपीट, वीडियो वायरल

इस दौरान उसकी सीएमएचओ कार्यालय के आरटीआई शाखा में पदस्थ विनीता विलियम से मुलाकात हुई। जिन्होंने जानकारी देने के बदले पांच हजार रुपए रिश्वत की मांग की। बातचीत में चार हजार रुपए में डील हुई। लोकायुक्त ने शिकायत की पड़ताल कराने के बाद आज विनीता विलियम को रंगे हाथों रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H