कुमार इंदर, जबलपुर। मध्य प्रदेश के जबलपुर मेडिकल कॉलेज में खड़ी एक एंबुलेंस में आग लग गई। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। घटना के बाद मेडिकल कॉलेज में अफरा तफरा मच गई। अस्पताल परिसर में एंबुलेंस को अंदर खड़ा करने पर सख्त मनाही है। इसके बावजूद मरीजों की दलाली के चक्कर में एंबुलेंस अंदर तक पहुंचती है। गनीमत रही इस घटना में कोई जनहानि नहीं हुई।

मामला जबलपुर के नेताजी सुभाष चंद्र बोस मेडिकल कॉलेज का है। जहां अस्पताल परिसर में 108 एंबुलेंस आग की लपटों में ऐसी घिरी कि आग की भयावहता देखकर हर कोई सहम गया। अग्नि हादसे के कुछ पलों पहले ही 108 एंबुलेंस मरीज को लेकर मेडिकल कॉलेज अस्पताल पहुंची थी। मरीज को अंदर दाखिल कराया ही गया था कि इतने में एंबुलेंस के अंदर भड़की जरा सी चिंगारी ने भयावह लपटों का रूप ले लिया।

जबलपुर डबल मर्डर केस: कोर्ट से मिली 7 दिन की रिमांड, आरोपी मुकुल से राज उगलवाएगी पुलिस, बाप-बेटे की बेरहमी से की थी हत्या

गनीमत यह रही कि एंबुलेंस में कोई मौजूद नहीं था, नहीं तो भारी जनहानि से इनकार नहीं किया जा सकता। आग का गोला बनी एंबुलेंस से निकल रही ऊंची ऊंची लपटों को देखकर पूरे मेडिकल कॉलेज परिसर में अफरा तफरी का माहौल बन गया। आनन फानन में फायर ब्रिगेड के साथ ही आला अधिकारियों को इसकी सूचना दे दी गई। मौके पर पहुंचेी दमकल विभाग के अमले के अलावा मेडिकल कॉलेज अस्पताल के दमकल कर्मियों ने भी आग बुझाने की कोशिशें शुरू कर दी।

95000 की रिश्वत लेते सरपंच पति गिरफ्तार: लोकायुक्त ने रंगे हाथों पकड़ा, इस काम के बदले मांगी थी घूस

एंबुलेंस में आग कैसे भड़की इसका फिलहाल खुलासा नहीं हो पाया है, लेकिन अंदेशा जताया जा रहा है कि शॉर्ट सर्किट की वजह से एंबुलेंस में भीषण आग भड़की है। इस अग्नि हादसे में 108 एंबुलेंस बुरी तरह जलकर खाक हो गई है। मेडिकल कॉलेज परिसर में धू-धू कर जलती एंबुलेंस को देखने तमाशबीनों का काफी देर तक जमावड़ा लगा रहा।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H