कुमार इंदर, जबलपुर। मध्य प्रदेश के जबलपुर में बड़ी कार्रवाई की गई है। खाद्य विभाग ने मदर डेयरी पर छापा मारा है। इस दौरान भारी गंदगी के बीच खाद्य सामग्री बनाई जा रही थी। जिसके बाद डेयरी का पंजीयन तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया। साथ ही पूरे परिसर को सील कर दिया है। कलेक्टर के निर्देश पर यह कार्रवाई की गई है।

जबलपुर में गुरुवार को खाद्य विभाग ने बड़ी कार्रवाई की है। अधारताल थाना अंतर्गत बाईपास तिराहा, करोंदा नाला के पास स्थित मदर डेयरी पर छापा मारा। इस दौरान भारी गंदगी के बीच खाद्य सामग्री बनाई जा रही थी। इसे देखते हुए खाद्य विभाग ने डेयरी का पंजीयन सस्पेंड कर दिया है। साथ ही पूरे परिसर में ताला जड़ दिया है।

ये भी पढें: स्वच्छता सर्वेक्षण-2024 में MP का दबदबा: भोपाल बनी देश की सबसे स्वच्छ राजधानी, इंदौर ने आठवीं बार मारी बाज़ी, उज्जैन, बुधनी और देवास को भी मिला सम्मान

कलेक्टर दीपक सक्सेना के निर्देश पर यह कार्रवाई की गई है। वहीं खाद्य विभाग ने डेयरी से पनीर समेत दूध उत्पाद के 11 नमूने लिए है। इसके अलावा महावीर मिल्क प्रोडक्ट, जबलपुर डेरी फर्म, मुकेश दुखदालय, मां कर्मा डेरी, सांची डेयरी, रोहित डेयरी, रेहान डेयरी, होटल सीटी इन, न्यू नरेंद्र डेरी सैलानी डेयरी से खाद सामग्री के सैंपल लिया है। जिसे जांच के लिए भोपाल भेजा जा रहा है। भोपाल से रिपोर्ट आने के बाद इन पर कार्रवाई की जाएगी।

ये भी पढ़ें: फूलों के राजा का बुरा हाल: यहां एक रुपए किलो में भी कोई गुलाब लेने को नहीं है तैयार, किसान खेतों में फेंकने को मजबूर

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H