कुमार इंदर, जबलपुर। अगर आप भी ऑफर में आईफोन खरीदने जा रहे तो जरा सावधान रहें। दरअसल, मध्य प्रदेश के जबलपुर में ऑफर में महंगा मोबाइल सस्ते दाम में दिलाने का झांसा दिया। ठग ने कम दाम में आईफोन दिलाने की बात कही और एक लाख रुपये ले लिए। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश की शुरू कर दी है।

यह पूरा मामला कोतवाली थाना क्षेत्र का है। जहां गोराबाजार निवासी करन खुराना ने एक शिकायत की है। जिसमें उन्होंने बताया कि शहर के क्रोमा सेंटर में आईफोन में छूट दिलाने का झांसा दिया। जालसाज ने खुद को इलेक्ट्रॉनिक शोरूम का डीलर बताया था।

ये भी पढ़ें: रिटायर्ड मजिस्ट्रेट के बेटे के घर चोरी का खुलासा: दूसरी डकैती की योजना बनाते पकड़े गए 2 आरोपी, 200 CCTV फुटेज खंगालकर पुलिस को मिली सफलता

इसके बाद शोरूम में मोबाइल पसंद करवाकर जालसाज ने अपने अकाउंट में राशि ट्रांसफर करा ली। जालसाज ने क्यूआर कोड भेजकर रकम ट्रांसफर करवाई। फिर महंगा मोबाइल सस्ते दाम में देने का झांसा देकर 1 लाख रुपये ठग लिए। शोरूम कर्मचारियों द्वारा मोबाइल के पैसे मांगने पर इस पूरे खेल का खुलासा हुआ। फिलहाल पुलिस ने शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर जालसाज की तलाश शुरू कर दी है।

ये भी पढ़ें: रिटायर्ड मजिस्ट्रेट के बेटे के घर चोरी का खुलासा: दूसरी डकैती की योजना बनाते पकड़े गए 2 आरोपी, 200 CCTV फुटेज खंगालकर पुलिस को मिली सफलता

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H