कुमार इंदर, जबलपुर। मध्य प्रदेश के जबलपुर में उस वक्त सनसनी फैल गई, जब जीसीएफ फैक्ट्री के कर्मचारी का कंकाल मिला। बताया जा रहा है कि झाड़ियों में उसका शव पड़ा था। मृतक कुछ दिनों से लापता था। वहीं परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

यह पूरा मामला पनागर थाना क्षेत्र का है। जानकारी के मुताबिक, पनागर के बिहारी लाल 4 अगस्त से गायब हो गए थे। परिजनों ने मामले में गुमशुदगी की रिपोर्ट पनागर थाने में दर्ज कराई थी। अब चकहा नाला के पास झाड़ियों में उनका नर कंकाल मिला है। नर कंकाल के पास मिले पैसे और आईडी कार्ड से मृतक की पहचान हुई है।

ये भी पढ़ें: बड़ा ड्रग्स पैडलर निकला जिम संचालक: युवक-युवतियों को वजन कम करने की दवा बताकर खपाता था, शावर और यासीन मछली के गुर्गे से खरीदता जहर

बताया जा रहा है कि बिहारी लाल जीसीएफ फैक्ट्री में काम करते थे। परिजनों ने उनके लापता होने की रिपोर्ट भी दर्ज कराई थी। बिहारी लाल के परिजनों ने क्षेत्र के कुछ लोगों पर हत्या का संदेह जताया है। वहीं इस मामले में पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई करने की बात कर रही है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H