कुमार इंदर, जबलपुर। जबलपुर को आज फिर से एक बार नई ट्रेन की सौगात मिली है। आज जबलपुर- नैनपुर के बीच एक पैसेंजर ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। सांसद राकेश सिंह (MP Rakesh Singh) ने इस ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। कार्यक्रम में केंद्रीय रेल राज्य मंत्री (Union Minister of State for Railways) दिल्ली से वर्चुअल तरीके से जुड़े। वहीं केंद्रीय मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते भी नैनपुर से वर्चुअल तरीके से इस कार्यक्रम में शामिल हुए।
बता दें कि लंबे समय से जबलपुर और नैनपुर के बीच ट्रेन की मांग हो रही थी। हालांकि एक ट्रेन पहले भी इस रूट पर चलती थी, लेकिन कोरोना के चलते उस ट्रैन को बंद कर दिया गया था। अब एक बार फिर कोरोना के छटते संक्रमण को देखते हुए आज जबलपुर- नैनपुर के बीच ट्रेन को रवाना किया गया। जबलपुर नैनपुर के बीच चलने वाली ये ट्रेन डेली चलाई जाएगी।