कुमार इंदर, जबलपुर। मध्य प्रदेश की जबलपुर पुलिस ने एक जघन्य हत्याकांड का खुलासा कर दिया है। बोरे में बंद लाश और उसका धड़ अलग तो हाथ पैर और सिर के अलग-अलग टुकड़े मिलने से सनसनी मच गई थी। इस अंधे हत्याकांड की गुत्थी सुलझाने के लिए पुलिस की कई टीमों ने दिन रात एक किया। 24 घंटे के अंदर पुलिस ने इस अंधे हत्याकांड से पर्दा उठाने में कामयाबी हासिल कर ली।

हाथ पर बने टैटू से आरोपियों तक पहुंची पुलिस

दरअसल, जबलपुर के त्रिमूर्ति नगर के नंदन विहार इलाके के एक खाली प्लॉट में बोरे में बंद लाश के कई टुकड़े एक साथ मिले थे। जिसके बाद पुलिस के सामने यह चुनौती थी कि आखिर शव के टुकड़े किसके थे। आसपास के कई सीसीटीवी खंगालने और शव के हाथ पर बने टैटू से पुलिस को आरोपियों तक पहुंचाने का रास्ता मिल गया।

ये भी पढ़ें: झाड़ियों में सिर कटी लाश मिलने से सनसनी: धड़ से हाथ-पैर और तन से सिर जुदा कर की गई हत्या, खौफनाक मंजर देख पुलिस के भी उड़े होश

पत्नी की मौत के पीछे मृतक को मान रहा था जिम्मेदार

पुलिस को पता चला कि मृतक कजरवारा का रहने वाला परम सिंह था। जिसका पिछले कई दिनों से पड़ोस में रहने वाले राकेश कटारिया के परिवार से जमीनी विवाद चल रहा था। इसी विवाद के दौरान राकेश की पत्नी की घर के छत से गिरने से मौत हो गई थी। पत्नी की मौत के पीछे राकेश और उसका परिवार मृतक परम सिंह को जिम्मेदार मानने लगा।

बेटे-दामाद के साथ मिलके बैट से मार डाला, फिर शव के छह टुकड़े किए

11 मई को आरोपी राकेश कटारिया ने परम सिंह को बात करने के लिए गोहलपुर थाना इलाके के अपने नंदन विहार के घर पर बुलाया। इसी बातचीत के दौरान राकेश ने अपने बेटे सोहेल और दामाद राजवीर सिंह के साथ मिलकर पहले परम सिंह पर क्रिकेट के बैट से वार किया और इसके बाद उसके शव के छह टुकड़े किए।

ये भी पढ़ें: रिश्ते का कत्लः भाई ने सगे भाई की काटी गर्दन, मौके पर ही मौत, वारदात के बाद आरोपी छोटा भाई फरार

शव को बोरे में भरकर अपार्टमेंट से नीचे फेंका

इन सभी टुकड़ों को बोरे में भरकर आरोपियों ने नंदन विहार के अपार्टमेंट से नीचे फेंक दिया। शव को बोरे में बंद कर ऊपर से नीचे फेंकने की घटना आसपास लगे सीसीटीवी में भी कैद हुई। जिसके आधार पर पुलिस आरोपियों तक पहुंच सकी। एडिशनल एसपी आनंद कलादगी ने बताया कि आरोपी राकेश कटारिया और उसके बेटे सोहेल, दामाद राजवीर सिंह तीनों को गिरफ्तार कर लिया गया है। पूछताछ जारी है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H