कुमार इंदर, जबलपुर। पश्चमि बंगाल की सीएम ममता बनर्जी के भतीजे अभिषेक बनर्जी की याचिका पर आज हाईकोर्ट में सुनवाई होगी। मंत्री कैलाश विजयवर्गीय के बेटे आकाश विजयवर्गीय ने मानहानि का मुकदमा लगाया है। भोपाल एमपीएमएलए कोर्ट ने अभिषेक के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी किया है। इस मामले को अभिषेक ने हाईकोर्ट में चुनौती दी है।

दरअसल, यह मामला 2020 का है। जानकारी के मुताबिक, 29 नवंबर को कोलकाता में आयोजित एक सार्वजनिक सभा में ममता बनर्जी के भतीजे अभिषेक बनर्जी ने कैलाश विजयवर्गीय के बेटे आकाश विजयवर्गीय को गुंडा कहा था। जिसके बाद आकाश विजयवर्गीय ने साल 2021 में मानहानि का मामला दर्ज कराया था।

ये भी पढ़ें: बिहार की तर्ज पर MP में भी होगी मखाना की खेती: इन 4 जिलों में लागू होगा पायलट प्रोजेक्ट, 150 हेक्टेयर क्षेत्र में विकसित करने का लक्ष्य

इस मामले की सुनवाई 2021 से चल रही है। अभिषेक बनर्जी अब तक किसी भी तारीख पर कोर्ट में उपस्थित नहीं हुए है। जिसके बाद भोपाल की MPMLA कोर्ट ने अभिषेक के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी किया है। इस गिरफ्तारी वारंट को अब अभिषेक बनर्जी ने हाईकोर्ट में चुनौती दी है।

ये भी पढ़ें: सरकारी सामूहिक सम्मेलन’ में बेटे का विवाह करेंगे मुख्यमंत्री डॉ. मोहन: डॉ. अभिमन्यु का विवाह खरगोन की डॉ. इशिता से 30 नवंबर को होगा

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H