शब्बीर अहमद, भोपाल। जबलपुर हाईकोर्ट (Jabalpur High Court) ने MP में वक्फ बोर्ड के चुनाव (Waqf Board elections) पर 2 हफ्ते की रोक लगा दी है। मध्यप्रदेश हाईकोर्ट की जबलपुर बेंच ने चुनाव को स्थगित करते हुए 14 दिन की रोक लगा दी है। दरअसल कांग्रेस विधायक आरिफ मसूद (Congress MLA Arif Masood) ने वक्फ बोर्ड के चुनाव में धांधली का आरोप लगाते हुए जबलपुर हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया था। कांग्रेस विधायक आरिफ मसूद की याचिका पर मंगलवार को हाईकोर्ट ने सुनवाई की। हाईकोर्ट ने सुनवाई के बाद मध्यप्रदेश में वक्फ बोर्ड के चुनाव पर 2 हफ्ते की रोक लगा दी।

सड़क हादसे में महिला टीचर की मौतः तेज रफ्तार ट्रक ने सड़क पार कर रहे मोपेड सवार शिक्षिका को मारी टक्कर, 5 साल का बेटा गंभीर रूप से घायल

वहीं मध्यप्रदेश में मदरसों के सर्वे पर ऑल इंडिया उलेमा बोर्ड (All India Ulema Board) ने आपत्ति जताई है। ऑल इंडिया उलेमा बोर्ड के प्रदेशाध्यक्ष अनस अली ने मदरसों के सर्वे पर पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि देश और मध्यप्रदेश में कोई मदरसे अवैध नहीं है। मदरसे को सिर्फ हिंदू संगठन के लोग अवैध बता रहे हैं। शिशु मंदिर, मठ के सर्वे क्यों नहीं हो रहे हैं। कब तक हम देश भक्ति का सबूत देंगे।

BIG BREAKING: पन्ना सीएमएचओ और सिविल सर्जन सहित 5 डॉक्टरों पर FIR दर्ज, गाली और जाति सूचक शब्द बोलने का मामला

ऑल इंडिया उलेमा बोर्ड के प्रदेशाध्यक्ष अनस अली बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि बीजेपी सरकार सिर्फ मदरसों को टारगेट कर रही है। अगर किसी मदरसे के पास कागज की कमी तो उसकी मदद करें। न कि मदसरों को अवैध करार देकर उसे बंद करे।

MP में भ्रष्ट कर्मचारियों का बोल बाला: लोकायुक्त ने श्रम इंस्पेक्टर को 80 हजार रिश्वत लेते हुए पकड़ा, इस काम के लिए निजी स्कूल संचालक से मांगी थी घूस

वक्फ बोर्ड चुनाव के रिटर्निंग अधिकारी से लिया इस्तीफा

मंगलवार को जबलपुर हाईकोर्ट में वक्फ बोर्ड चुनाव की विभिन्न याचिकाओं पर लंबी बहस हुई। इस दौरान याचिका पर सुनवाई करते हुए अदालत ने वक्फ बोर्ड चुनाव के रिटर्निंग अधिकारी दाऊद अहमद खान को दी गई जिम्मेदारी पर सवाल उठाया। अदालत ने इस हालत को सरकारी अधिकारियों की कंगाली होने की बात कही। दाऊद अहमद खान पर प्रचलित मामलों का जिक्र करते हुए अदालत ने उन्हें तत्काल इस जिम्मेदारी से मुक्त करने के निर्देश दिए। सूत्रों का कहना है कि अदालत के इस आदेश के बाद अल्पसंख्यक कल्याण विभाग ने तत्काल प्रभाव से दाऊद अहमद से इस्तीफा ले लिया है। अब उनके स्थान पर नए चुनाव अधिकारी की नियुक्ति की जाएगी।

BIG BREAKING: पन्ना सीएमएचओ और सिविल सर्जन सहित 5 डॉक्टरों पर FIR दर्ज, गाली और जाति सूचक शब्द बोलने का मामला

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus