कुमार इंदर, जबलपुर। मध्य प्रदेश हाईकोर्ट (Madhya Pradesh High Court) ने नर्सों की हड़ताल (MP Nurses Strike) पर नाराजगी जताई है। उच्च न्यायालय ने कहा कि नर्सों की हड़ताल को इललीगल (illegal) घोषित करने के बावजूद स्ट्राइक क्यों की गई। इस मामले में प्रदेश सरकार (State Government) से लिखित में जवाब मांगा है।

दरअसल, प्रदेश के नर्सिंग स्टाफ अपनी 10 सूत्रीय मांगों को लेकर पांच दिनों से हड़ताल पर बैठे है। वे अलग अलग तरीके से विरोध प्रद्रर्शन कर आक्रोश जता रहे है। प्रदेश सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी कर रहे है। शुक्रवार को कुछ जिलों में पीपीई किट और ताली बजाकर विरोध प्रदर्शन करते नजर आए।

टमाटर ने बिगाड़ा था रिश्तों का जायका: पति ने बिना पूछे सब्जी में डाला टमाटर, तो घर छोड़कर चली गई थी पत्नी, अब ऐसे हुआ दोबारा मिलन

वहीं कुछ जगहों पर सरकार की सद्बुद्धि के लिए महायज्ञ किया गया। हड़ताल की वजह से अस्पताल की व्यवस्थाएं चरमरा गई है। मरीजों को समय पर उपचार नहीं मिल पा रहा है। डॉक्टरों का कहना है कि स्वास्थ्य सुविधाए बंद नहीं है, लेकिन प्रभावित हो गई है।

नरेंद्र सिंह तोमर के कांग्रेस में जाने की अटकलों पर लगा विराम: सीएम शिवराज से मुलाकात के बाद संशय खत्म, पिछले महीने बीजेपी से दिया था इस्तीफा

नर्सों की हड़ताल पर हाईकोर्ट ने नाराजगी जताई है। अदालत ने कहा कि नर्सों की हड़ताल जब इललीगल है तो अब तक कठोर कार्रवाई क्यों नहीं की गई। उच्च न्यायालय ने सोमवार तक सरकार से लिखित में जवाव मांगा है। एडवोकेट जनरल ने कहा हड़ताली नर्सों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। हाई कोर्ट पिछली बार ही नर्सों की हड़ताल को असंवैधानिक बता चुका है।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus