कुमार इंदर, जबलपुर। मध्य प्रदेश के जबलपुर के कंटगी में गोवंश और जानवरों के अवशेष मिलने का मामला सामने आया था। जिसे लेकर हिंदूवादी संगठनों ने इस घटना के विरोध में आज कंटगी बंद बुलाया है। साथ ही हिंदूवादी संगठनों ने बंद को सफल बनाने की अपील की है। वहीं व्यापारियों ने दुकानें बंद कर समर्थन दिया है।

दरअसल, बीते बुधवार को कटंगी के पास पहाड़ी पर मृत मवेशियों के अवशेष मिलने। जिसके बाद तनाव की स्थिति निर्मित हो गई थी। देखते ही देखते बड़ी संख्या में स्थानीय ग्रामीण और हिंदूवादी संगठन के कार्यकर्ता मौके पर पहुंचे और हंगामा शुरू कर दिया। मृत मवेशियों के अवशेष में गोवंश के भी अवशेष होने का अंदेशा जताते हुए हिंदूवादी संगठनों ने आक्रोश व्यक्त किया था। घटना की जानकारी मिलते ही प्रशासन व पुलिस के अधिकारी मौके पर पहुंचे और स्थिति पर काबू पाया। मौके से मवेशियों के अवशेष जब्त कर पोस्टमार्टम के लिए भेजे गए हैं।

गौवंश के अवशेष मिलने का मामलाः जिला प्रशासन ने जारी की रिपोर्ट, PWD मंत्री राकेश सिंह बोले- दोषियों के खिलाफ होगी कड़ी कार्रवाई

इस मामले में कल जिला प्रशासन ने प्रारंभिक जांच रिपोर्ट जारी की थी। जिसमें गौ हत्या जैसी बात से इनकार किया गया था। रिपोर्ट में दो महीने से 2 साल तक इन अवशेषों को पुराना बताया गया था। वहीं इस घटना के विरोध में आज हिंदूवादी संगठनों ने कटंगी बंद बुलाया है। उन्होंने व्यापारियों से बंद को सफल बनाने की अपील भी की। व्यापारियों ने भी दुकानें बंद कर समर्थन दिया है।

MP BREAKING: सिवनी के बाद अब यहां मिले गायों के 50 कंकाल, प्रशासन के उड़े होश

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m