कुमार इंदर,जबलपुर। जिले के होम साइंस कॉलेज की छात्राओं ने आज ऑनलाइन परीक्षा की मांग को लेकर जमकर हंगामा किया. छात्राओं के समर्थन में पहुंची एनएसयूआई की टीम ने आंदोलन के दौरान कॉलेज के सामने सड़क पर बैठकर चक्का जाम कर दिया. जिससे सड़क के दोनों तरफ ट्रैफिक जाम हो गया. इस दौरान एनएसयूआई ने कोरोना‌ गाइडलाइन की जमकर धज्जियां उड़ाई. बिना मासक और सोशल डिस्टेंसिंग के आंदोलन किया.

बैठक में अफसरों से नाराज हुए CM शिवराज: कहा- फील्ड अफसर दौरों पर क्या करते हैं, कोई सिस्टम हो तो मुझे दिखाएं, लीपा पोती नहीं चलेगी

कोरोना के चलते ऑनलाइन एग्जाम की मांग

होम साइंस कॉलेज की छात्राओं का कहना है कि वर्तमान में कोरोना वायरस तेजी से बढ़ रहा है. लिहाजा उनकी परीक्षाएं ऑफलाइन ना कराकर ऑनलाइन कराई जाए. छात्राओं का कहना है कि फिजिकल तरीके से एग्जाम कराने में छात्राओं को कोरोना संक्रमित‌ होने की आशंका है.

PM मोदी की दीर्घायु के लिए महामृत्युंजय जाप: CM शिवराज बोले- मैं हैरान हूं, राहुल-सोनिया राजनीतिक विद्वेष में जल उठे, प्रधानमंत्री की जिंदगी से खेल गए

बिना मास्क ‌के ही पहुंची NSUI की राष्ट्रीय समन्वयक

छात्रों के आंदोलन में एनएसयूआई की राष्ट्रीय समन्वय देवकी पटेल बिना मास्क के ही नजर आई. प्रदर्शन के दौरान उन्होंने सोशल डिस्टेंसिंग का भी पालन करना उचित नहीं समझा. उनका कहना है कि छात्रों के हित में आंदोलन किया जा रहा है. एनएसयूआई ने कॉलेज प्रबंधन से मांग की है कि वह एग्जाम की डेट आगे बढ़ाकर ऑनलाइन परीक्षा कराई जाए.

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus