कुमार इंदर,जबलपुर। मध्यप्रदेश के जबलपुर के न्यू लाइफ मल्टी स्पेशलिटी अस्पताल में अग्निकांड मामले में फरार डॉक्टरों की अग्रिम जमानत अर्जी खारिज कर दी गई है. कोर्ट ने बेल देने से इंकार कर दिया है. एसपी ने फरार संचालक डॉ. निशिंत गुप्ता और डॉ. सुरेश पटैल पर 10-10 हजार रुपये का ईनाम रखा हुआ है.

दरअसल अस्पताल अग्निकांड मामले में दो डॉक्टर डॉ निशिंत गुप्ता और डॉ सुरेश पटेल अभी भी फरार चल रहे हैं. भगोड़े डॉक्टरों की कोर्ट में अग्रिम जमानत याचिका दाखिल किया था, लेकिन कोर्ट ने जमानत देने से इंकार कर दिया है. अस्पताल के 2 डॉक्टर और दो मैनेजर की गिरफ्तारी हो चुकी है.

हाईकोर्ट के सीनियर एडवोकेट के साथ ठगीः PhonePe अकाउंट काम नहीं करने पर इंटरनेट से मिले कस्टमर केयर नंबर पर किया कॉल, पलक झपकते 2 लाख पार

पुलिस ने चारों डायरेक्टर खिलाफ गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज किया है. विजय नगर थाने में धारा 304, 308, 34 के तहत मामला दर्ज है. इससे पहले भी अस्पताल के संचालक डॉ. निशिंत गुप्ता ने हाईकोर्ट में अग्रिम जमानत के लिए याचिका भी लगाई थी. जिसे मंजूर नहीं किया गया.

जबलपुर अस्पताल अग्निकांड मामला: फरार संचालकों को नहीं पकड़ पाई पुलिस, अब एसपी ने 10-10 हजार रुपये ईनाम किया घोषित

बता दें कि जबलपुर में न्यू लाइफ मेडिसिटी अस्पताल में 1 अगस्त को अचानक आग लग गई. देखते ही देखते 3 स्टॉफ समेत 8 लोग मौत के गाल में समा गए. आग से अस्पताल की तीन मंजिला बिल्डिंग पूरी तरह जलकर खाक हो गई. हादसे के वक्त 30 से ज्यादा लोग अस्पताल में भर्ती थे. हादसे के वक्त लाइट गोल हो गई थीं, तभी जनरेटर चालू किया गया और अचानक फट गया. इसी के चलते आग लग गई. घटना जनरेटर में शॉर्ट सर्किट की वजह से हुई थी.

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus