कुमार इंदर, जबलपुर। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव आज जबलपुर पहुंचे जहां उन्होंने PM कॉलेज ऑफ़ एक्सीलेंस का लोकार्पण किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि आज के समय में युवाओं को टेक-फ्रेंडली और AI इनेबल भी होना पड़ेगा। सीएम ने आगे कहा कि पत्थर को छुए और संगमरमर बन जाए, यह सिर्फ जबलपुर में हो सकता है। 

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने महाकौशल स्वशासी कॉलेज के सभागार में विद्यार्थियों से संवाद किया। इस अवसर पर शा. विज्ञान महाविद्यालय के नवीन भवन का लोकार्पण, प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस के नवीन भवन के भूमिपूजन और अन्य विकास कार्यों की सौगात दी। सीएम ने कहा कि हमारे लिए सौभाग्य है कि जबलपुर न्यायधानी है। रानी दुर्गावती, रानी अवंती बाई की ये धरती है। मुझे इस बात की खुशी है कि हमारी सरकार पहली कैबिनेट बैठक जबलपुर में की गई थी। 

सीएम ने कहा, पीएम मोदी ने हमारे देश के गौरवशाली इतिहास को गौरवान्वित करने का काम किया है। तमाम चुनौतियां के बाद भी हमारा देश आगे बढ़ रहा। इसके लिए नौजवानों को धन्यवाद। शिक्षा के मंदिर सिर्फ कागज की मार्कशीट बांटने के लिए नहीं हैं। शिक्षा में समाज की उपयोगिता होना चाहिए, रोजगार मूलक होना चाहिए। पीएम मोदी के स्वदेशी भाव का अभिनंदन होना चाहिए। 

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने अपने संबोधन में कहा, कोदो कुटकी जैसे परंपरागत मोटे अनाज को भी हम बढ़ावा दे रहे हैं। कुटकी 3:30 हजार और कोदो ढाई हजार रुपए क्विंटल खरीदा जाएगा। जबलपुर जितना मांगे उतना देने में आनंद आता है। राजनीति का मार्ग कठिन है लेकिन युवाओं को आना चाहिए। 

जबलपुर पहुंचे मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने इस दौरान फूड इंडस्ट्री स्थापित कर किसानों के जीवन स्तर को बेहतर बनाने का भरोसा दिलाया। रोजगार परख इंडस्ट्री लगाने की दिशा में भी तेजी से काम किया जा रहा है। नए मेडिकल कॉलेजों की स्थापना की दिशा में लगातार कदम उठाए जा रहे हैं। दूध का उत्पादन बढ़ाने के लिए भी तेजी से काम किया जा रहा है। मिल्क प्रोसेसिंग यूनिट लगाने के लिए प्रक्रिया चल रही है। 

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H