कुमार इंदर, जबलपुर। मध्य प्रदेश के जबलपुर दिगंबर अखाड़े के जगदगुरु स्वामी राघव देवाचार्य आरोपियों की गिरफ्तारी न होने पर भड़क गए। उन्होंने कहा कि प्रशासन ने मामले में गंभीरता नहीं दिखाई। सरकार को भी जानकारी नहीं है। जबलपुर जिले में बीजेपी के साथ विधायक, 2 सांसद होने के बाद भी कार्रवाई नहीं हुई। सुरक्षा की मांग करने पर भी अब तक सुरक्षा नहीं मिली। आज भी धमकियां मिल रही है। बीजेपी के शासनकाल में हिंदुओं की आवाज बुलंद करने पर यह हाल हो रहा है।
ये है पूरा मामला
दरअसल, जगद्गुरु स्वामी राघव देवाचार्य, विशेष समुदाय के युवकों के द्वारा हिंदू देवी देवताओं के खिलाफ की गई अभद्र टिप्पणी का विरोध करने पहुंचे थे। हिंदूवादी संगठनों के साथ प्रदर्शन में शामिल होने के दौरान जगद्गुरु स्वामी राघव देवाचार्य को सर तन से जुदा की धमकी दी गई थी। प्रदर्शन के दौरान जगदगुरु स्वामी राघव देवाचार्य ने खुलासा किया था।
ये भी पढ़ें: स्वामी राघव देवाचार्य को धमकी देने वाला आरोपी गिरफ्तार: विशेष समुदाय के नाबालिग बच्चे ने दी थी सर तन से जुदा की धमकी, अन्य साथियों की तलाश तेज
हिंदू संगठनों ने दी थी आंदोलन की चेतावनी
विशेष समुदाय के युवकों ने नवरात्र पर्व के दौरान व्रतधारी महिलाओं पर मांस के टुकड़े फेंकने की कोशिश की थी। जगद्गुरु ने मंदिर जा रही महिलाओं को खींचकर अपनी गाड़ियों में बैठाने की भी कोशिश किए जाने का दावा किया था। स्वामी राघव देवाचार्य को मिली धमकियों पर हिंदू संगठनों ने कड़ा विरोध जताया था। उन्होंने 24 घंटे के भीतर आरोपियों को गिरफ्तारी नहीं होने पर आंदोलन की चेतावनी दी थी।
एक नाबालिग गिरफ्तार, साथियों की तलाश जारी
वहीं मदनमहल थाने में अज्ञात आरोपियों के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 299, 296, 351-(2) के तहत मुकदमा दर्ज किया था। सोशल मीडिया अकाउंट के जरिए पुलिस ने एक आरोपी नाबालिग को गिरफ्तार किया। वहीं आरोपी के अन्य साथियों की तलाश तेज कर दी है। 15 से 20 इंस्टाग्राम अकाउंटस के जरिए पड़ताल की जा रही है। पुलिस ने करीब दो दर्जन इंस्टाग्राम अकाउंटस को सर्विलांस पर लिया है। बताया जा रहा है कि आरोपी और अन्य संदेही विशेष समुदाय से जुड़े हुए हैं। फिलहाल आरोपी से पुलिस के आला अधिकारी बारीकी से पूछताछ कर रहे हैं।
ये भी पढ़ें: संत स्वामी राघव देवाचार्य को जान से मारने की धमकी: घटना से भड़का हिंदूवादी संगठन, उग्र आंदोलन की दी चेतावनी, FIR दर्ज
जल्द होगी गिरफ्तारी- एडिशनल एसपी
एडिशनल एसपी सूर्यकांत शर्मा ने कहा है कि मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है, अन्य आरोपियों की पहचान हो गई है। जल्द ही सभी को पकड़ा जाएगा। वहीं उन्होंने कहा कि जो भी व्यक्ति किसी धर्म के खिलाफ झूठी बातें लिखेगा या आपत्तिजनक शब्द लिखेगा उसके खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें