कुमार इंदर, जबलपुर। नेताजी सुभाषचंद्र बोस मेडिकल कॉलेज में चाकूबाजी का मामला सामने आया है। दिन दहाड़े मेडिकल कॉलेज के कैंपस में हमलावरों ने दो लोगों पर चाकू से हमला कर दिया। इस वारदात से कैंपस में सनसनी फ़ैल गई। वहां पर मौजूद लोग यह मंजर देखकर काफी डर गए। इस वारदात में दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। इस घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है। जिसके बाद इस पूरे मामले की जांच की जा रही है।
दरअसल जबलपुर के नेताजी सुभाषचंद्र बोस मेडिकल कॉलेज में यह चाकूबाजी की वारदात हुई है। बताया जा रहा है कि दोनों पक्ष रिश्तेदार है। डिलीवरी के दौरान मासूम की मौत हो गई थी जिसके बाद दोनों पक्षों के बीच विवाद हो गया था। इसके बाद आरोपियों ने प्लान बनाया और जैसे ही उसके भाई के साले और मामा ससुर बाइक से बाहर आए, उन्होंने उन दोनों पर चाकू से ताबड़तोड़ वार कर दिया। इस हमले में दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए।
‘ट्रैफिक जाम खुल गया…’, कांग्रेस में मची भगदड़ पर लक्ष्मण सिंह ने ये क्या कहा ! BJP ने कसा तंज
वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी हिमांशु विश्वकर्मा और उसके अन्य साथी मौके से फरार हो गए। वहीं बरेला निवासी अंकित विश्वकर्मा और मोनू विश्वकर्मा चाकू बाजी की घटना में घायल हुए जिसके बाद दोनों का इलाज किया गया। इस हादसे के बाद अस्पताल परिसर में सुरक्षा व्यवस्था पर भी सवाल उठने लगे हैं। मेडिकल कॉलेज में सुरक्षा गार्ड मौजूद रहते हैं लेकिन इस तरह दिन दहाड़े मेडिकल कॉलेज कैंपस के अंदर चाकूबाजी की घटना सामने आने के बाद अस्पताल प्रबंधन पर सवार उठ रहे हैं कि जिस अस्पताल में इतने सारे मरीज भर्ती रहते हैं, वहां इस प्रकार की लापरवाही कैसे हो गई। फ़िलहाल पुलिस इस पूरे मामले की जांच में जुट गई है।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक