कर्ण मिश्रा, ग्वालियर। आईपीएल की तर्ज पर आयोजित मध्यप्रदेश लीग सिंधिया कप का पहली चैंपियन जबलपुर लायंस की टीम बनी। रविवार को ग्वालियर के श्रीमंत माधव राव सिंधिया क्रिकेट स्टेडियम की दूधिया रोशनी में आयोजित फाइनल मुकाबले में जबलपुर लायंस ने भोपाल लेपर्ड्स को आठ गेंद पहले ही 33 रनों के अंतर से हरा दिया। T20 फाइनल मुकाबले में जबलपुर लायंस की ओर से खिलाड़ी अभिषेक पाठक मैन ऑफ द सीरीज और फाइनल मैच के मैन ऑफ द मैच चुने गए। अभिषेक ने खिताबी मैच में 62 गेंद में रिकॉर्ड 142 रन बनाए। इस दौरान 12 चौके और 11 छक्के लगाए। MPL के चेयरमैन महान आर्यमन सिंधिया ने विनिंग टीम को ट्रॉफी दी। इस मौके पर ग्वालियर के रहने वाले फिल्म एक्टर शरद केलकर और 12th फेल फिल्म के रियल कैरेक्टर IPS मनोज शर्मा अपनी पत्नी और दोस्त के साथ मौजूद रहे।

दरअसल, एमपी क्रिकेट एसोसिएशन की निगरानी में आयोजित हुए मध्य प्रदेश लीग सिंधिया कप का सतरंगी समापन हुआ। प्रदेश में पहली बार आयोजित इस फटाफट क्रिकेट को देखने हजारों की संख्या में लोग शंकरपुर स्थित श्रीमंत माधव सिंधिया क्रिकेट स्टेडियम पहुंचे। जहां हर चौके छक्कों पर युवाओं का जोश देखते ही बना। वहीं मैच की शुरुआत सांस्कृतिक आयोजन के साथ की गई। जहां 42 कलाकारों ने डांस परफॉर्मेंस कर हर किसी का दिल जीत लिया।

MPL के फाइनल मैच में बवाल: हजारों की संख्या में स्टेडियम पहुंचे दर्शक, VVIP गेट पर फंसे IPS मनोज शर्मा, पुलिस ने किया लाठीचार्ज, दर्जनों घायल

फाइनल मुकाबले में जबलपुर लायंस ने 20 ओवर में 4 विकोट खोकर 249 रन बनाए। रनों का पीछा करने उतरी भोपाल लेपर्ड्स 18.4 ओवर में 216 रन पर अपने सभी विकेट गवांने के चलते हार गई। इस तरह मध्य प्रदेश लीग सिंधिया कप के फाइनल मुकाबले में जबलपुर लायंस ने भोपाल लेपर्ड्स को 33 रनों से हरा दिया। टूर्नामेंट में उभरते खिलाड़ी के रूप में भोपाल लेपर्ड्स के अनिकेत वर्मा ने 6 मैच में 273 रन बनाकर ऑरेंज कैप हासिल किया। वहीं पर्पल कैप रीवा जगुआर के शिवम शुक्ला ने चार मैच में 10 विकेट लेकर हासिल किया।

इस मौके पर मध्य प्रदेश लीग के चेयरमैन महान आर्यमन सिंधिया ने कहा कि जिस उद्देश्य के साथ इस टूर्नामेंट का आयोजन किया गया था, वह उद्देश्य पूरा हुआ है। MPL के मुकाबले के दौरान कई उभरते खिलाड़ी सामने आए हैं, जो भविष्य में आईपीएल की टीमों में भी शिरकत करते देखे जाएंगे। उन्होंने यह भी कहा है कि अगले सीजन में टीमों की संख्या बढ़ाई जाएगी। साथ ही ग्वालियर के इस अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में जल्द ही बड़े मुकाबले भी देखने मिलेंगे।

Today Weather Update: राजधानी समेत प्रदेश 26 जिलों में मानसून ने दी दस्तक, कई जिलों में हुई बारिश, आज इन इलाकों में येलो अलर्ट जारी

फिल्म एक्टर शरद केलकर और आईपीएस मनोज शर्मा ने भी आयोजकों को सफल आयोजन की बधाई दी। वहीं विजेता टीम को चैंपियन बनने के साथ भविष्य में आगे बढ़ने की भी शुभकामनाएं दी। शरद और मनोज ग्वालियर चंबल अंचल से आते हैं। ऐसे में उन्होंने कहा कि ग्वालियर बदल रहा है और आगे बढ़ रहा है। फिल्म एक्टर शरद केलकर ग्वालियर के ही रहने वाले हैं उनका कहना है कि जल्द ही ग्वालियर में सिलेब्रिटी क्रिकेट लीग के मैच भी हो सकते हैं। वह बहुत उत्साहित है कि अपने बर्थप्लेस पर वह जल्द क्रिकेट खेलेंगे। गौरतलब है कि MPL 2024 में पांच टीमों ने हिस्सा लिया। जिनमें ग्वालियर चिताज, भोपाल लेपर्ड्स, रीवा जगुआर, जबलपुर लायंस और मालवा पैंथर्स शामिल रही।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m