कुमार इंदर, जबलपुर। भारत के टी 20 विश्व कप जीतने के जश्न के दौरान जबलपुर में एक 5 साल के बच्चे की मौत ही गई थी। इस घटना का CCTV फुटेज सामने आया है। इसमें देखा जा रहा है कि कुछ बच्चे बम जलाकर स्टील के ग्लास से उसे ढंक देते हैं। जैसे ही बम फूटता है, ग्लास फटकर बिखर जाता है और नजदीक खड़े एक बच्चे के पेट में घुस जाता है।
बताया जा रहा है कि बच्चे रात में बचे हुए पटाखे फोड़ रहे थे। बम से घायल बच्चे के पास दौड़ कर लोग पहुंचते हैं और उसे फ़ौरन अस्पताल लेकर जाते हैं। लेकिन अस्पताल में बच्चे की मौत हो जाती है।
मासूम बच्चे का नाम दीपक उर्फ रुद्र प्रताप ठाकुर बताया जा रहा है। जिसे इलाज के लिए पहले एक निजी अस्पताल ले जाया गया। जहां से उसे जिला अस्पताल विक्टोरिया रेफर किया गया। घायल मासूम जिला अस्पताल पहुंच पाता उसके पहले ही उसकी सांसे थम गई। इस दिल दहला देने वाली घटना से पूरे इलाके में सन्नाटा पसरा हुआ है। परिजन मातम में डूबे हुए हैं।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m