निशांत राजपूत, सिवनी। मध्य प्रदेश में भ्रष्टाचार का मामला थमने का नाम नहीं ले रहा है। आइए दिन सरकारी कर्मचारी-अधिकारी रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़े जा रहे है। ताजा मामला सिवनी जिले से सामने आया है, जहां एक धान खरीदी प्रभारी को जबलपुर लोकायुक्त की टीम ने गिरफ्तार किया है। फिलहाल लोकायुक्त पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है।

जबलपुर लोकायुक्त की टीम ने सिवनी सहकारिता विभाग की उड़ेपानी समिति के धान खरीदी प्रभारी हसीब कुरैशी को रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा है। भोमा टोला निवासी दुर्गेश चंद्रवंशी से बेची गई धान के भुगतान के एवज में 1800 रुपए की घूस मांगी थी। इसकी शिकायत किसान ने लोकायुक्त से की थी।

ये भी पढ़ें: राजधानी में कर्मचारियों का प्रदर्शन: ई-अटेंडेंस पर रोक, OPS, सरकारी सेवा में 3 बच्चों की बाध्यता खत्म करने समेत कई मांगें, कल मंत्रालय का करेंगे घेराव

शिकायत का सत्यापन करने के बाद गुरुवार को लोकायुक्त ने जाल बिछाया और धान खरीदी प्रभारी को दबोच लिया। बताया जा रहा है कि लोकायुक्त पुलिस ने 1500 रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। फिलहाल लोकायुक्त की टीम भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है।

ये भी पढ़ें: MP के बिजली कर्मचारियों में भारी आक्रोश: एसपी कार्यालय पहुंचकर दिया आवेदन, सरकार से की ये मांग

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H