कुमार इंदर, जबलपुर। मध्य प्रदेश के जबलपुर में स्थित मड़ई मस्जिद भूमि विवाद का मामला तूल पकड़ते जा रहा है। सोमवार को विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल ने कलेक्टर के खिलाफ अर्थी जुलूस निकाला। यह विरोध प्रदर्शन कलेक्टर के ऑफिशियल फेसबुक पेज से किए गए पोस्ट को लेकर किया गया। जिसमें मस्जिद को वैध बताया गया था। बाद में यह पोस्ट डिलीट कर दी गई।
फेसबुक पर की गई थी ये पोस्ट
दरअसल, एक दिन पहले ही कलेक्टर के फेसबुक पर मस्जिद के निर्माण संबंधी वस्तुस्थिति पोस्ट की गई थी। जिसमें मस्जिद के द्वारा किसी भी प्रकार का अवैध निर्माण न पाए जाने की जानकारी दी गई थी। हिंदूवादी संगठनों के नेताओं ने प्रशासन पर एक तरफा फैसला सुनाने का आरोप लगाया है। प्रशासन के फैसले पर विश्व हिंदू परिषद-बजरंग दल ने ऐतराज जताया है।
ये भी पढ़ें: जबलपुर में मड़ई मस्जिद को लेकर बवाल: हिंदू संगठनों ने कलेक्टर का निकाला अर्थी जुलूस, हटाने की मांग, मंदिर की जमीन पर अवैध निर्माण का आरोप, 16 जुलाई को बंद का ऐलान
क्लीन चिट पर भड़क उठा गुस्सा
प्रशासन की ओर मस्जिद कमेटी को क्लीन चिट दिए जाने पर गुस्सा भड़क गया। सोमवार को मड़ई मस्जिद के पास हिंदूवादी संगठनों ने प्रदर्शन किया। उन्होंने प्रशासन पर भेदभाव पूर्ण कार्रवाई करने का आरोप लगाया और कलेक्टर का अर्थी जुलूस निकालकर विरोध जताया। पुलिस ने प्रदर्शनकारी कार्यकर्ताओं पर वाटर कैनन का इस्तेमाल किया।
कलेक्टर को हटाने की मांग, 16 जुलाई को बंद का आह्वान
विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के कार्यकर्ता कलेक्टर दीपक सक्सेना को हटाए जाने की मांग की। हिंदूवादी संगठनों ने कलेक्टर को हटाने तक आंदोलन चलाने का ऐलान किया। वहीं 16 जुलाई को जबलपुर बंद का आह्वान करने का ऐलान भी किया है।
ये भी पढ़ें: जबलपुर के मढ़ई मस्जिद का मामला: तिरंगा हाथ में लेकर एसपी ऑफिस पहुंचे मस्जिद कमेटी से जुड़े लोग, कार सेवा किए जाने की जताई आशंका, लगाए ये आरोप
इधर, कलेक्टर ने फैसले को सोशल मीडिया पर पोस्ट करने के बाद डिलीट कर दिया है। प्रशासन का कहना है कि गलती से पोस्ट डिलीट हो गई है। अब पोस्ट को डिलीट करने और मस्जिद कमेटी के पक्ष में फैसला होने को हिंदूवादी संगठन मुद्दा बना रहा है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें