राकेश चतुर्वेदी, भोपाल। लोकसभा चुनाव से पहले मध्य प्रदेश में कांग्रेस को एक बड़ा झटका लगा है। जबलपुर के महापौर जगत बहादुर सिंह अन्नू समेत कई नेताओं ने कांग्रेस छोड़ भारतीय जनता पार्टी का दामन थामा है। प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव और बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा की मौजूदगी में सभी नेताओं ने बीजेपी की सदस्यता ग्रहण की है।

मेयर समेत इन्होंने थामा भाजपा का दामन

एमपी में कांग्रेस को बड़ा झटका लगा है। जबलपुर के मेयर जगत बहादुर सिंह अन्नू, डिंडोरी जिला पंचायत अध्यक्ष रुदेश परस्ते, उपाध्यक्ष अंजू जितेंद्र ब्यौहार, डिंडोरी के पूर्व जिलाध्यक्ष बीरेंद्र बिहारी शुक्ला, जिला पंचायत सदस्य हीरा रुदेश परस्ते, डिंडोरी नगर परिषद पार्षद रजनीश राय, रितेश जैन, राजेश पाराशर, रुपाली जैन, डिंडोरी जनपद पंचायत अध्यक्ष आशा धुर्वे, करंजिया जनपद पंचायत उपाध्यक्ष गीता पट्टा, डिंडोरी जनपद पंचायत सदस्य मोना हिरौंदे, करंजिया जनपद पंचायत सदस्य शिवकुमारी नेता, अमरपुर जनपद पंचायत सदस्य मालती तिवारी, पूर्व जनपद सदस्य गोकुल सिंह वाटिया और यूथ कांग्रेस के जिला उपाध्यक्ष रोशन पन्द्राम ने भाजपा का दामन थामा है।

हरदा पहुंचा कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल: पीड़ितों से की मुलाकात, मृतकों को एक करोड़, घायलों को 10 लाख और सरकारी नौकरी देने की मांग

CM मोहन और VD शर्मा की मौजूदगी में ली सदस्यता

इन सभी नेताओं ने सीएम मोहन यादव और भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा की मौजूदी में बीजेपी की सदस्यता ग्रहण की है। इस दौरान उप मुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ल, मंत्री राकेश सिंह, मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल, पूर्व मंत्री नरोत्तम मिश्रा समेत बीजेपी के दिग्गज नेता मौजूद रहे।

MP Budget Session: राज्यपाल के अभिभाषण का बहिष्कार, विपक्ष ने लहराया घोषणा पत्र, भाजपा बोली- ये गवर्नर का नहीं, राम मंदिर का विरोध है

बीजेपी में आने वालों की लंबी लाइन, सभी का स्वागत- मुख्यमंत्री

मुख्यमंत्री मोहन यादव ने हरदा की घटना पर दुख जताया है। उन्होंने कहा कि पहले विस्फोट के बाद काफी लोग बाहर निकल गए थे। सीएम ने आगे कहा कि बीजेपी में आने वालों की लंबी लाइन लगी है। हम उन्हें रोक रहे हैं। आनेवालों की वेटिंग है। जब से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भगवान श्री राम की प्राण प्रतिष्ठा हुई है, राम राज्य आता जा रहा है। भाजपा का जीतना पार्टी के लिए देश के लिए जरूरी है। हमारा परिवार बढ़ा हो रहा है, सभी का स्वागत है, सभी को शुभकामनाएं।

जबलपुर में ट्रिपल इंजन की चलेगी सरकार- मेयर

महापौर जगत बहादुर ने कहा कि प्राण प्रतिष्ठा का आमंत्रण ठुकराने से आहत हुआ था। उस दिन सोचा था बीजेपी में आ जाना चाहिए। भाजपा की योजना एवं गारंटी आ रही हैं, उससे प्रभावित हुआ। जबलपुर की उन्नति के लिए अब ट्रिपल इंजन की सरकार चलेगी। जबलपुर में अब विकास की गंगा बहेगी।

नप गए SDM साहब: CM ने लिया बड़ा एक्शन, बोले- अभद्रता बर्दाश्त नहीं, गालियां देते VIDEO हुआ था वायरल

Jabalpur में 18 साल बाद जीती थी कांग्रेस, जगत बहादुर लोकसभा टिकट के थे दावेदार

आपको बता दें कि कांग्रेस ने 18 साल बाद जबलपुर में महापौर का चुनाव जीता था। कांग्रेस के राज्यसभा सांसद विवेक तन्खा ने जगत बहादुर सिंह को मेयर की टिकट दिलाई थी। उन्हीं के आशीर्वाद से वे महापौर बने थे। जगत बहादुर अन्नू जबलपुर लोकसभा से कांग्रेस के दावेदार थे। कांग्रेस के जबलपुर लोकसभा प्रभारी ने स्क्रीनिंग कमेटी को सिंगल नाम दिया था। कांग्रेस में टिकट मिलने के पहले ही वे बीजेपी में शामिल हो गए। वहीं डिंडोरी जिला पंचायत अध्यक्ष रुदेश परस्ते कांग्रेस से टिकट नहीं मिलने पर नाराज थे। उन्होंने एमपी विधानसभा इलेक्शन में निर्दलीय चुनाव लड़ा था।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H