कुमार इंदर, जबलपुर। मध्य प्रदेश के जबलपुर में मिलिट्री इंटेलिजेंस ने दो संदिग्ध युवकों को दबोचा है। बताया जा रहा है कि दोनों युवक मिलिट्री इंटेलिजेंस से जुड़े इमारतों की फोटोग्राफी कर रहे थे। फिलहाल दोनों से पूछताछ जारी है।

जबलपुर के गोरा बाजार थाना अंतर्गत आर्मी एरिया के पास से दो मुस्मिल युवकों को हिरासत में लिया गया है। बताया गया कि दोनों मिलिट्री इंटेलिजेंस से जुड़े इमारतों की फोटोग्राफी कर रहे थे। सैन्य क्षेत्र में फोटो और वीडियो बना रहे थे। सिक्योरिटी गार्ड ने दोनों को पकड़कर मिलिट्री इंटेलिजेंस के अफसरों के हवाले कर दिया।

ये भी पढ़ें: थाने से 50 मीटर दूर घर में विस्फोट: पटाखों के कारण हुआ ब्लास्ट, छत-दीवारें धराशायी, आसपास के मकान भी क्षतिग्रस्त

संदिग्ध युवकों के नाम मोहम्मद जुबेर (22) और मोहम्मद इरफान (32) बताया जा रहा है। दोनों के पास से स्मार्टफोन भी मिले है। आपको बता दें कि जबलपुर में भारतीय सेना के मध्य भारत एरिया का मुख्यालय है। भारत-पाकिस्तान युद्ध के बीच मिलिट्री इंटेलिजेंस से जुड़े क्षेत्र की फोटोग्राफी किए जाने से सेना के अधिकारी हरकत में आए। फिलहाल मिलिट्री इंटेलिजेंस के अफसर दोनों से पूछताछ कर रहे है।

ये भी पढ़ें: MP के इस जिले में खुले में पेट्रोल-डीजल की बिक्री पर रोक: धार्मिक आयोजनों की लेनी होगी अनुमति, सोशल मीडिया पर भ्रामक जानकारी फैलाने पर होगी कार्रवाई

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H