कुमार इंदर, जबलपुर। मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव 2023 के लिए बीजेपी कांग्रेस दोनों ने ही अपने-अपने महारथी मैदान में उतार दिए हो, लेकिन अन्य पार्टियों के बागी और निर्दलीय प्रत्याशियों ने कई सीटों पर समीकरण बदलने की तैयारी कर ली है। जबलपुर के सभी 8 विधानसभा क्षेत्रों में भी 95 निर्दलीय प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र दाखिल कर भाजपा-कांग्रेस की नींदें उड़ा दी है।
एमपी विधानसभा चुनाव के लिए 2 नवंबर नाम वापसी की तारीख है, ऐसे में जबलपुर के आठों विधानसभा क्षेत्र में 95 उम्मीदवार निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर अपनी किस्मत आजमा रहे है। उसमें से कुछ विधानसभा ऐसी हैं जहां पर निर्दलीय उम्मीदवार बीजेपी और कांग्रेस दोनों का खेल बिगाड़ सकते हैं।
उत्तर मध्य में बीजेपी प्रत्याशी की बढ़ी चिंता
यदि बात की जाए BJP के सबसे मजबूत सीट उत्तर मध्य विधानसभा क्षेत्र की तो बीजेपी के 4 बार के पार्षद और नेता प्रतिपक्ष कमलेश अग्रवाल ने निर्दलीय नामांकन दाखिल कर भाजपा प्रत्याशी की चिंता बढ़ा दी है।
पूर्व सीट पर कांग्रेस की मुश्किलें
जबलपुर की पूर्व विधानसभा क्षेत्र से एआईएमआईएम से गजेंद्र उर्फ गज्जू सोनकर ने भी पर्चा भरकर कांग्रेस के लिए मुश्किलें खड़ी कर दी है। राजनीतिक विश्लेषकों की मानी जाए तो पूर्व विधानसभा क्षेत्र में 60 हजार से ज्यादा मुस्लिम वोटर है और इन्हीं वोटर में AIMIM का प्रत्याशी सेंध लगाएगा, जिसका फायदा भाजपा को हो सकता है।
पश्चिम में बीजेपी के पाजी बिगाड़ेंगे बाजी
जबलपुर की पश्चिम विधानसभा क्षेत्र में कल तक बीजेपी के पाजी रहे बब्बू पार्टी की बाजी बिगाड़ सकते हैं, राजनीतिक जानकारों का मानना है कि बब्बू को टिकट नहीं मिलने से वह अंदर ही अंदर भाजपा को नुकसान पहुंचा सकते हैं।
सिहोरा में मचा अंदरूनी घमासान
बात की जाए जबलपुर के सिहोरा विधानसभा सीट की तो यहां पर भी कांग्रेस बीजेपी में अंदरूनी घमासान मचा हुआ है, लेकिन कांग्रेस की ही बड़ी नेत्री कौशल्या गोटिया ने निर्दलीय पर्चा भरकर अपने ही पार्टी के प्रत्याशियों की नींद उड़ा दी है।
पनागर में कांग्रेस में कलह!
वहीं बात की जाए जबलपुर के पनागर विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस नेता विनोद श्रीवास्तव प्रत्याशी के तौर पर चर्चा भरकर मैदान में कूद पड़े है। निर्दलीय तो बाजी बिगाड़ेंगे, लेकिन कुछ नेता ऐसे भी है जो पर्दे के पीछे से पॉलिटिक्स कर रहे हैं।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक