इंदर कुमार, जबलपुर। मध्यप्रदेश के जबलपुर (Jabalpur) में जनवरी में भिटौली रेलवे स्टेशन (Bhitauli railway station) से 11 टन से ज्यादा रेल पटरी चोरी का खुलासा हुआ है। रेल सुरक्षा बल ने मामले में अब तक 3 लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है। साथ ही रेल पटरी चुराने में रेलवे के अधिकारी भी शामिल हैं। फिलहाल आरपीएफ (RPF) पकड़े गए आरोपियों से पूछताछ कर रही है।

मामले में फाउंड्री मैनेजर (foundry manager) फरार चल रहा है। हालांकि पुलिस उसके स्थानों में दबिश देकर पकड़ने का प्रयास कर रही है। साथ पुलिस चोरी के 11 टन से ज्यादा पटरियां भी बरामद कर ली है। आरोपियों ने इसे जबलपुर के एक कबाड़ी वाले के पास बेची थी। जिसके बाद उसने रेल पातें को भोपाल के मंडीदीप (Mandideep, Bhopal) में बेच दी थी। फिलहाल आरपीएफ आरोपियों से सख्ती से पूछताछ कर रही है। वहीं फरार चल रहे फाउंड्री मैनेजर की तलाश की जा रही है।

MP के प्लास्टिक पाइप फैक्ट्री में छापा: भारी मात्रा में नकली किसान पाइप जब्त, दिल्ली हाईकोर्ट के आदेश पर कार्रवाई जारी

covid19 in mp: लगातार बढ़ रहे कोरोना के मामलों के बीच एक्टिव हुई सरकार, प्रदेश में 10 और 11 अप्रैल को किया जाएगा मॉक ड्रिल

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus