कुमार इंदर, जबलपुर। मध्य प्रदेश के जनजातीय कार्य मंत्री विजय शाह ने पीसीसी चीफ जीतू पटवारी पर बड़ा हमला बोला हैं। उन्होंने कहा कि जिसकी जैसी मानसिकता वैसी उसकी भाषा है। वहीं कर्नल सोफिया कुरैशी वाले मामले में उन्होंने कुछ भी बोलने से इनकार कर दिया।

दरअसल, मंगलवार को कैबिनेट मंत्री विजय शाह जबलपुर के प्रवास पर पहुंचे। जहां उन्होंने मीडिया से बातचीत की। महिलाओं को शराबी बताने वाले जीतू पटवारी के बयान पर विजय शाह ने हमला बोला हैं। उन्होंने कहा कि जिसकी जैसी मानसिकता वैसी उसकी भाषा है।

ये भी पढ़ें: तुमने कभी विजय शाह के… फिर चर्चा में MP के जनजातीय कार्य मंत्री, मंच से शायराना अंदाज में कही ये बात…

मेरा कुछ भी बोलना गलत…

वहीं कर्नल सोफिया कुरैशी वाले मामले में जब उनसे सवाल किया गया तो उन्होंने कुछ भी बोलने से इनकार कर दिया। मंत्री शाह ने कहा कि यह मामला सुप्रीम कोर्ट में है, इसलिए मेरा कुछ भी बोलना गलत होगा।

ये भी पढ़ें: निर्मला सप्रे के दलबदल मामले में बड़ा फैसला: हाईकोर्ट ने नेता प्रतिपक्ष की याचिका की खारिज, सदस्यता रद्द करने की थी मांग

आदिवासी छात्रावासों की देखरेख के लिए संभागीय समीक्षा दल

विजय शाह ने आगे कहा कि नियम विरुद्ध काम करने वाले किसी भी अधिकारी को छोड़ा नहीं जाएगा। आदिवासी छात्रावासों की देखरेख के लिए संभागीय समीक्षा दल बनाया गया है। यह दल छात्रावासों की कमियों, वहां की सुविधाओं पर रिपोर्ट तैयार करेगा। समीक्षा दल की रिपोर्ट के आधार पर बजट जारी कर चीजें दुरुस्त की जाएगी।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H