कुमार इंदर, जबलपुर। पुणे में हाई प्रोफाइल हिट एंड रन मामले में बिगडै़ल रईसजादे की टक्कर मारने से एमपी जबलपुर के अश्वनी कोष्टा और उसके दोस्त की मौत हो गई है। हादसे को अंजाम देने वाले बिल्डर के नाबालिग बेटे को जमानत दिए जाने का अश्वनी के परिवार ने विरोध जताया है। परिवार ने हादसे को अंजाम देने वाले नाबालिग पर कड़ी कार्रवाई की मांग की है। मृतका अश्वनी कोष्टा के परिवार वाले हर स्तर की लड़ाई लड़ने के लिए तैयार हैं।

जबलपुर की रहने वाली मृतका आशी उर्फ अश्वनी कोष्टा सॉफ्टवेयर कंपनी में काम करती थी। 2 साल से पुणे में रहकर जॉब कर रही थी। हादसे में अश्वनी की मौत की खबर पाकर परिवार वालों का रो-रो कर बुरा हाल है। अश्विनी की डेड बॉडी जबलपुर लाई जा रही है। पुणे से सड़क मार्ग के जरिए शव जबलपुर लाया जा रहा है। 25 साल की अश्विनी घर में सबकी चहेती थी।अश्वनी का भाई अमृका भी बेंगलुरु की कंपनी में काम करता है। जानकारी सचिन बोकडे मामा और जुगल किशोर कोष्टा मृतका के ताऊ ने दी।

दोस्त की हत्या कर जंगल में गाड़ा शव: रंजिश और प्रेम प्रसंग के चलते वारदात को दिया अंजाम,

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H