कुमार इंदर, जबलपुर। मध्य प्रदेश के जबलपुर (Jabalpur) जिले से एक पुलिसकर्मी का घूस लेने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। घूस लेने का वीडियो गोरखपुर थाना (Gorakhpur police station) क्षेत्र का है। इस संबंध में व्यापारियों ने एसपी को पत्र लिखकर र्कावाई की मांग की है।

वीडियो गोरखपुर थाने में पदस्थ प्रधान आरक्षक पंचम नाम के पुलिसकर्मी का है, जो कि क्षेत्र में अवैध काम करने वाले लोगों से पैसा लिया करता है। व्यापारियों ने पुलिस पर पैसे लेकर अपराधियों को बढ़ावा देने का आरोप लगाया है। बताया जाता है कि बीते कई दिनों से गोरखपुर में अवैध शराब, चरस, गांजा स्मैक और नशीले इंजेक्शन का जमकर कारोबार हो रहा है। इन कारोबार को करने के लिए आरोपियों को इस तरह से पुलिस ने संरक्षण दे रखा है।

ट्रेवल्स संचालक की पत्नी की हत्या: घर आए प​ति के दोस्त ने पांचवी मंजिल से फेंका नीचे, महिला ने अस्पताल में तोड़ा दम

व्यापारियों का कहना है कि गोरखपुर थाने में पदस्थ प्रधान आरक्षक पंचम नशे के कारोबारियों को संरक्षण देकर उनसे इसी तरह से घूस लिया करता है। जिसका वीडियो अब वायरल हो गया। जिससे पुलिस विभाग पर कई सवाल खड़े हो रहे है। व्यापारी संघ ने एसपी से मांग की है कि इस तरह के पुलिसकर्मियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई कर उन्हें तत्काल प्रभाव से सस्पेंड किया जाए।

MP में 21 अधिकारी सस्पेंड: 11 अफसरों को कारण बताओ नोटिस, सड़कों की बदहाली को लेकर एक्शन मोड में सरकार

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus