कुमार इंदर, जबलपुर। मध्य प्रदेश में वक्फ बिल को लेकर विरोध प्रदर्शन जारी है। इसी कड़ी में जबलपुर के मुस्लिम समुदाय एक साथ सड़क पर उतरे। काली पट्टी बांधकर और हाथों में पोस्टर लेकर बिल के खिलाफ गुस्सा जताया। उन्होंने संशोधिक वक्फ बिल को वापस लेने की मांग की है। इस दौरान भारी संख्या में पुलिस बल मौजूद रहा।

रविवार को शहर के गोहलपुर इलाके में मुस्लिम समुदाय ने वक्फ बिल को लेकर प्रदर्शन किया। यह आंदोलन मध्य प्रदेश के मुफ्ती-ए-आजम मौलाना डॉक्टर मुशाहिद रज़ा कादरी की सरपरस्ती में किया गया। इस दौरान भारी संख्या में मौजूद मुस्लिम समुदाय को समाज के जनप्रतिनिधियों, मौलाना और वरिष्ठजनों ने संबोधित किया। मुस्लिम समुदाय ने केंद्र सरकार से हर हाल में वक्फ बिल को वापस लेने की मांग की है।

ये भी पढ़ें: MP TRANSFER BREAKING: 9 IAS अधिकारियों का तबादला, 4 जिलों के बदले गए कलेक्टर, आदेश जारी

मौलाना डॉक्टर मुशाहिद रज़ा कादरी ने कहा कि सरकार को मुसलमानों की चिंता होती तो नौकरियों के रास्ते खोलती। बच्चों को उच्च शिक्षा की तालीम के लिए मुसलमानों को लोन देने के बजाए सरकार जमीनें हड़प रही है। उन्होंने बताया कि देश की राष्ट्रपति और CJI से वक्फ बिल को रद्द करने की आवाज उठाई गई है।

ये भी पढ़ें: Damoh मिशन अस्पताल फर्जी डॉक्टर मामला: डॉ एन जॉन कैम की जमानत याचिका खारिज, 4 दिन की पुलिस रिमांड पर भेजा, पूछताछ में होंगे और भी कई बड़े खुलास

वहीं मुस्लिम समुदाय के विरोध को देखते हुए इलाके में भारी पुलिस फोर्स तैनात रही। CRPF और मध्य प्रदेश पुलिस की टीमों की इलाके में तैनाती की गई थी। एसडीएम ऋषभ जैन ने बताया कि महामहिम राष्ट्रपति महोदया को संबोधित ज्ञापन मुझे मिला है। जिसे कलेक्टर के माध्यम से राष्ट्रपति महोदया को अवगत कराया जाएगा। इस ज्ञापन में, भारत सरकार द्वारा मुस्लिम समुदाय के मूलभूत धार्मिक अधिकारों के खिलाफ बनाए गए वक्फ कानून संशोधन अधिनियम 2025 को वापस लेने की संबंध में गुजारिश की गई है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H