कुमार इंदर, जबलपुर। मध्य प्रदेश क जबलपुर में कबाड़ गोदाम में ब्लास्ट मामले में लगातार कार्रवाई की जा रही है। आज रविवार को कबाड़ गोदाम की बिल्डिंग पर प्रशासन ने बुलडोजर चलाने की कार्रवाई की। रजा मेटल इंडस्ट्री के ऑफिस और बिल्डिंग पर जेसीबी चलाई गई। दरअसल यह कार्रवाई सुरक्षा के लिहाज से की गई है। धमाके के बाद बिल्डिंग में दरारें आ गई थी जिससे कभी भी हादसा होने की आशंका थी। इस दौरान प्रशासन के अधिकारी समेत पुलिस बल भी मौजूद रहा।
NIA कर रही हाई लेवल मामले की जांच
कबाड़खाने में धमाके मामले में हाई लेवल जांच शुरू हो गई है। नेशनल इन्वेस्टीगेशन एजेंसी (NIA) ने जांच शुरू की है। NDRF और NSG की टीमें हाल ही में जबलपुर पहुंची थी और NSG की टीम ने ब्लास्ट वाली जगह के साथ कई जगहों पर दबिश दी थी। अब तक दो आरोपियों की गिरफ्तारी हो चुकी है।कबाड़ गोदाम का मालिक मोहम्मद शमीम अब भी पुलिस गिरफ्त से बाहर है। धमाके वाली जगह पर सेना के बम और मोर्टार मिले थे। सेना के बम और मोर्टार मिलने की NIA पड़ताल करेगी।
धमाके के बाद 15 KM तक का इलाका दहल गया था
गुरुवार की दोपहर गोदाम में करीब 10 कारीगर काम कर रहे थे कि इसी बीच गोदाम में जोरदार धमाका हुआ। इससे कबाड़ गोदाम का पूरा छज्जा जहां गिर पड़ा तो वहीं करीब 15 किलोमीटर का इलाका धमाके से दहल गया। हादसे में एक मजदूर की मौत हो गई थी। बताया जा रहा है कि स्क्रैप को काटने के लिए इलेक्ट्रिक वेल्डिंग से काम चल रहा था कि तभी ब्लास्ट हुआ। ब्लास्ट के वक्त गोदाम में करीब एक दर्जन वेल्डिंग और ऑक्सीजन के सिलेंडर रखे हुए थे।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक