कुमार इदंर, जबलपुर। मध्यप्रदेश के जबलपुर शहर में नशे में धुत बीजेपी नेता द्वारा सड़क पर फायरिंग का मामला सामने आया है। फायरिंग से वहां पर अफरा-तफरी मच गई। घटना धन्वंतरि नगर के अंधमूक बायपास की है।

फायरिंग करने वाले बीजेपी नेता मुकेश दुबे के साथ दो अन्य साथी को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपी बीजेपी नेता के कब्जे से लाइसेंसी रिवाल्वर और कारतूस बरामद किया है। पुलिस ने नेता की स्कॉर्पियो गाड़ी भी जब्त की है। उन्होंने अपने दो साथियों के साथ जन्मदिन की पार्टी से लौटते वक्त फायरिंग की। सत्यम चक्रवर्ती और एक अन्य युवक के साथ जन्मदिन की पार्टी में कटंगी निवासी बीजेपी नेता पहुंचा था। आरोपी कटंगी इलाके का सरपंच भी रह चुका है।

इसे भी पढ़ेंः ‘मध्य प्रदेश के बढ़ते कदम’ माई की नगरी में मंथन कल: दतिया में News24 एमपी-सीजी और lalluram.com का खास कार्यक्रम, ये बड़ी हस्तियां रहेंगी मौजूद, भविष्य की योजनाओं पर होगी चर्चा

मजदूर की मौत का जिम्मेदार कौन

इधर निर्माणाधीन इमारत से गिरने से एक मजदूर की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई है। सूचना मिलने पर मौके पर पुलिस पहुंची और जांच शुरू कर दी। घटना राइट टाउन इलाके में गेट नंबर 4 के पास की है। मृतक मजदूर और इमारत मालिक का नाम पता नहीं चल पाया है। पुलिस जांच में स्पष्ट होगा कि मजदूर की मौत किसकी लापरवाही से हुई है।

इसे भी पढ़ेंः Adipurush controversy: फिल्म आदिपुरुष को लेकर मनोज मुंतशिर ने मांगी माफी, कहा- भावनाएं आहत हुई, मैं हाथ जोड़ कर बिना शर्त क्षमा मांगता हूं

विधायक ने अफसरों को दी चेतावनी

बीजेपी विधायक अशोक रोहाणी ने बिजली कंपनी के आधिकारियों को अल्टीमेटम दिया है कि- 3 दिन में बिजली की समस्या ठीक नहीं की तो कार्रवाई होगी। कहा कि मेंटेनेंस के नाम पर जनता को परेशानी नहीं होना चाहिए, वर्ना दोषी अधिकारी को सीधे कर बर्खास्त दिया जायेगा। बता दें कि पिछले दिनों ट्रांसफार्मर खराब होने से रांझी इलाके में अंधेरा छा गया था।

इसे भी पढ़ेंः MP सड़क हादसे में शिक्षक की मौतः अनूपपुर में ट्रक और कार में जोरदार भिड़ंत, कार को काटकर शव बाहर निकाला, मुरैना में चलती कार में लगी आग, जनहानि नहीं

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus