कुमार इंदर, जबलपुर। मध्य प्रदेश के जबलपुर में हिंदू सेवा परिषद के 12वें स्थापना दिवस और हिंदू नववर्ष के अवसर पर 31 मार्च को गदा यात्रा निकाली जाएगी। इस यात्रा में साधु संत सहित तेलंगाना के विधायक टी राजा और काजल हिंदुस्तानी भी मौजूद रहेंगी। गदा यात्रा में मुख्य रूप से आकर्षण का केंद्र 25 फीट का मिट्टी का भगवा गदा होगा। जिसे बैलगाड़ी में रखा जाएगा। साथ ही यात्रा में 11 हजार से अधिक राम भक्त शामिल होंगे।
इंजीनियर पर महिला ने लगाया दुष्कर्म का आरोप, शादी का झांसा देकर कई बार किया रेप, आरोपी गिरफ्तार
हिंदू सेवा परिषद के प्रदेश अध्यक्ष अतुल जैसवानी ने बताया की गदा यात्रा 31 मार्च को दोपहर 2 बजे से नौदरा ब्रिज स्थित श्री हनुमान मंदिर से शुरू होगी। जो करमचंद चौक, तुलाराम चौक, बड़ा फुहारा, मालवीय चौक, तीन पत्ती होते हुए वापस नौदरा ब्रिज में संपन्न होगी। यात्रा में संतों की अगुवाई में महाआरती कर भगवा ध्वज दिखाकर गदा यात्रा का प्रारंभ किया जाएगा।
‘पिता ही देह व्यापार में धकेलना चाहते हैं’: युवती ने पुलिस से लगाई मदद की गुहार, बाप समेत 3 आरोपी गिरफ्तार
इसमें हिंदू एकता की झलक दिखाई देगी। उन्होंने बताया कि गदा यात्रा में पांच झांकियां, ढोल-बाजे सहित भगवाधारी यात्रा में शामिल होंगे साथ ही यात्रा में आठ प्रखंडों से भक्त गढ़ राम मंदिर पहुंचेंगे। उन्होंने बताया की गदा यात्रा निकालने का उद्देश्य हिंदू की एकता का संदेश समाज तक पहुंचाना है।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
Read More:- https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक