कुमार इंदर, जबलपुर। मध्यप्रदेश में बीजेपी की 5वीं सूची जारी होते ही विरोध प्रदर्शन शुरू हो गया है। जबलपुर की उत्तर-मध्य विधानसभा सीट से अभिलाष पांडे का टिकट होते ही भाजपा नेता धीरज पटेरिया और शरद जैन के समर्थकों ने पार्टी के संभागीय कार्यालय में जमकर हंगामा किया। यहां केंद्रीय मंत्री और बीजेपी के प्रदेश चुनाव प्रभारी भूपेंद्र यादव के सामने प्रदर्शन किया। नाराज कार्यकर्ताओं ने केंद्रीय मंत्री के गनमैन के साथ मारपीट कर दी।
वहीं इस घटना के बाद पीड़ित गनमैन ने लार्डगंज थाने में मामले की शिकायत डॉर्ज कराई। जिसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए मामले में बबलू जायसवाल, राघव जायसवाल, तरुण शुक्ला और गौरव गोस्वामी को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों पर शासकीय कार्य में बाधा और मारपीट की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है।
ये है पूरा मामला
जबलपुर की उत्तर मध्य विधानसभा सीट से अभिलाष पांडे को प्रत्याशी बनते ही दूसरे दावेदारों के समर्थक बीजेपी के संभागीय कार्यालय में पहुंचकर हंगामा करने लगे, भाजपा कार्यकर्ताओं ने ऐसा बवाल मचाया की सारी मर्यादाएं तार तार कर दी,भाजपा कार्यकर्ता यही नहीं रुके उन्होंने केंद्रीय मंत्री और प्रदेश प्रभारी भूपेंद्र यादव की से भी धक्का मुक्की करने लगे, बवाल बढ़ने पर केन्द्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव के गार्ड ने मोर्चा संभाला जिसके बाद कार्यकर्ताओं ने भूपेंद्र यादव के गार्ड के ऊपर ही हमला कर दिया, अपने ऊपर हमला होते देख केंद्रीय मंत्री के गार्ड ने पिस्टल तानने की कोशिश लेकिन किसी तरह लोगों ने बीच बचाव किया।
बीजेपी कार्यालय के बाहर मचा बवाल शांत करने के लिए केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव , हितानंद और तमाम संगठन के नेताओं को अंदर सभा कक्ष में ले जाया गया लेकिन बीजेपी के समर्थक अंदर सभा कक्ष में पहुंच कर वहां भी नारेबाजी करने लगे। भाजपा कार्यकर्ताओं का यह उग्र रूप देखकर मौके पर भारी सुरक्षा बल भी बुला लिया गया।
टिकट को लेकर बवाल कर रहे कार्यकर्ता इस कदर बेकाबू हो बैठे कि, वी डी शर्मा के खिलाफ ही नारेबाजी करने लगे,भाजपा कार्यकर्ताओं ने बीडी शर्मा मुर्दाबाद के नारे लगा उन्हें दलाल बता दिया। हंगामा कर रहे हैं कार्यकर्ता इस बात पर अड़े हुए हैं कि मध्य विधानसभा क्षेत्र में बाहरी प्रत्याशी को किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। भाजपा कार्यकर्ता इस बात पर अड़े थे कि, यदि यहां पर टिकट नहीं बदली गई तो अपना विरोध जारी रखेंगे। मध्य विधानसभा क्षेत्र से दावेदारों के समर्थक इस बात पर अड़े है की, मध्य विधानसभा क्षेत्र से जितने भी दावेदार उनमें से किसी को भी टिकट दी जाए लेकिन किसी भी हाल में अभिलाष पांडे की टिकट काटी जाए।
बीजेपी में मचे यह बवाल ने बैकफुट पर चल रही कांग्रेस को फिर से बीजेपी पर हमला करने का एक मौका में जरूर मिल गया है। जिस चीज के लिए बीजेपी कांग्रेस पर हमलावर रहती थी वही संस्कृति अब भाजपा में दिखाई देने लगी है।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक