कुमार इंदर, जबलपुर। आचार संहिता लगते ही सूबे में पुलिस एक्टिव हो गई है। इसी कड़ी में जबलपुर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए एक कार से 30 लाख रुपए नकद जब्त किए हैं। पुलिस ने इसके साथ ही तीन लोगों को भी हिरासत में लिया है। जिनसे पूछताछ की जारी है कि पैसे कहां से लाए गए थे।

दरअसल, दीनदयाल चौक में चेकिंग के दौरान पुलिस ने एक कार को रोका। जिसकी चेकिंग के दौरान कार के अंदर एक बैग में 30 लाख रुपए मिले। जब पुलिस ने कार सवार लोगों से पैसे के बारे में जानकारी जानना चाहिए तो वो कुछ भी नहीं बता पाए। इसके बाद पुलिस ने यह पैसे को जब्त कर लिया और तीनों लोगों से पूछताछ की जा रही है।

MP के युवक ने बिहार की युवती से चैटिंग पर कर दिया ऐसा कांड…घर आ धमकी पुलिस

इनकम टैक्स विभाग को भी दी गई जानकारी

पुलिस ने मामले की जानकारी इनकम टैक्स विभाग को भी दे दी है। फिलहाल, पुलिस के साथ इनकम टैक्स डिपार्टमेंट मिलकर पता लगाने की कोशिश में कर रहा है कि आखिर यह पैसे किसके थे कहां ले जाए जा रहे थे और किसको देने की तैयारी थी।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H