कुमार इंदर, जबलपुर। मध्य प्रदेश के जबलपुर में बीती रात सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के खुले सेप्टिक टैंक में डूबने से दो सगे भाइयों की मौत हो गई थी। इस मामले ने अब राजनीतिक तूल पकड़ लिया है। इसी कड़ी में शहर कांग्रेस ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के बाहर धरना दिया। कांग्रेस ने आरोप लगाया कि मामले को दबाने की कोशिश की जा रही है।
जबलपुर कांग्रेस ने सोमवार को दो सगे भाइयों की मौत को लेकर प्रदर्शन किया। कांग्रेस ने मांग की है कि घटना के लिए जिम्मेदार व्यक्ति की जिम्मेदारी तय कर उसे खिलाफ कार्रवाई की जाए। यही नहीं यह भी कहा कि इतनी बड़ी घटना के बाद अब तक यह तय नहीं हो पाया है कि इसके लिए जिम्मेदार कौन है।
ये भी पढ़ें: सेप्टिक टैंक में डूबने से दो भाइयों की मौत: क्रिकेट खेलने के दौरान झाड़ी में बॉल उठाए गए थे, शोक में डूबा परिवार
कांग्रेस ने रोगी कल्याण समिति पर भी आरोप लगाते हुए कहा कि, रोगी कल्याण समिति सिर्फ नाम मात्र के लिए बनी हुई है और समिति में बीजेपी के नेताओं के एंट्री कर दी गई है। यही वजह है कि रोगी कल्याण समिति पब्लिक के वेलफेयर में काम ना कर अपने राजनीतिक उद्देश्य को सिद्ध कर रही है। कांग्रेस नेताओं ने चेतावनी दी है कि अगर घटना के जिम्मेदारी तय कर कार्रवाई नहीं की गई तो फिर आने वाले समय में इसको लेकर और तेज आंदोलन किया जाएगा।
ये भी पढ़ें: सीएम डॉ मोहन ने जबलपुर की घटना पर जताया दुख: परिवार को 4-4 लाख रुपये की सहायता राशि देने का ऐलान, सेप्टिक टैंक में गिरने से सगे भाइयों की हुई थी मौत

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें

