जबलपुर। मध्य प्रदेश बीजेपी के वरिष्ठ नेता और पूर्व मंत्री मोती कश्यप की प्रोफेसर बेटी ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है. शुक्रवार देर शाम जबलपुर में अपने अधारताल स्थित आवास पर फांसी पर लटकी लाश मिली है. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे. पुलिस ने शव को पीएम के पास भेज दिया है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.

बड़ी खबर: पत्नी की हत्या कर पति ने की आत्महत्या, बेटी ने भागकर बचाई जान, इधर सड़क हादसे में हेड कांस्टेबल की मौत

अधारताल पुलिस के मुताबिक रामनगर इलाके की रहने वाली 42 वर्षीय तृप्ति पाटले ने आत्महत्या कर ली है. मृतिका शाहपुरा में प्रोफेसर के पद पर कार्यरत थी. पुलिस ने आत्महत्या के कारणों का पता लगाने के लिए परिजनों और परिचितों से पूछताछ शुरू कर दी है. बताया जा रहा है कि पूर्व मंत्री की बेटी तृप्ति पाटले अपने पति से प्रताड़ित हो रही थी. जिस कारण उसने आत्महत्या कर ली. जबकि दोनों की लव मैरिज हुई थी.

MP में तेजी से बढ़ रहा कोरोना: भोपाल में 347, ग्वालियर में 111, जबलपुर में 96 मरीज मिले, देखिए आज 16 जिलों का क्या है हाल ?

पूर्व मंत्री मोती कश्यप का कहना है कि चार बेटियों में तृप्ति सबसे छोटी बेटी थी. काफी तेज थी. उसने महेश पटले नाम के युवक से उसने लव मैरिज की थी. जिसके बाद वो उसे प्रताड़ित करते रहता था. वो मुझे नहीं बताती थी, लेकिन मां और बहन को बताती रहती थी. आज उसने फांसी लगा ली है. उसे हमले बढ़े प्यार से पाला था. बाकी सब जांच का विषय है. लेकिन अपराधी को सजा मिलनी चाहिए.

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus