कुमार इंदर, जबलपुर। मध्यप्रदेश के जबलपुर (Jabalpur) रेलवे स्टेशन (Railway station) का नाम बदलेगा। मामले को लेकर रेल बजट (Rail budget) के बाद पश्चिम मध्य रेल अधिकारियों के साथ सांसद की बैठक हुई है। (BJP MP Rakesh singh) सांसद राकेश सिंह ने बताया कि अब जल्द ही जबलपुर स्टेशन का नाम बदलेगा।

Read More: सीएम की अधिकारियों को दो टूकः कहा- एक महीने के भीतर टेंडर प्रक्रिया पूरी हो, कायाकल्प के लिए 750 करोड़ जारी, निकाय मंत्री बोले- प्रदेश के इतिहास में पहली बार इतनी बड़ी राशि स्वीकृत

कहा कि रानी दुर्गावती के नाम पर स्टेशन का नाम रखने पर काम चल रहा है। रेलवे स्टेशन का 300 करोड़ की लागत से रिमॉडलिंग का काम होगा। रेलवे स्टेशन में संगमरमरी भेड़ाघाट का रुप देखने को मिलेगा। एयरपोर्ट की तर्ज पर मॉडल तैयार होगा। विकलांग यात्रियों के लिए अलग से मार्ग बनेगा ।स्टेशन में गॉल्फ कार्ट चलेंगे। भोपाल की राजधानी रानी कमलापति की तर्ज पर जबलपुर का स्टेशन विकसित होगा।

Read more-  MP में बंद होंगे अहाते: बैठकर शराब पीने पर भी लगी रोक, सतना मेडिकल कॉलेज के लिए 1589 पदों की स्वीकृति, शिवराज कैबिनेट ने लिए ये अहम फैसले

Read more- MP नई शराब नीति पर सियासतः कैबिनेट में नई शराब नीति पर मुहर, बीजेपी ने स्वागत योग्य बताया, कांग्रेस नेता अरुण बोले- अहाते नहीं शराबबंदी होना चाहिए, उमा भारती ने भी दी प्रतिक्रिया

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus