Jabalpur-Raipur-Jabalpur Intercity Express: प्रतीक चौहान. रायपुर/बिलासपुर. दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे ने एक नई यात्री गाड़ी चलाने का ऐलान किया है. यह ट्रेन रायपुर से जबलपुर के बीच व्हाया गोंदिया चलाई जाएगी. छात्र युवा नागरिक रेलवे जोन संघर्ष समिति ने इस ट्रेन को बिलासपुर से रायपुर होकर गोंदिया के रास्ते जबलपुर तक चलाने की मांग की है.

छात्र युवा नागरिक रेलवे जोन संघर्ष समिति ने कहा कि नई ट्रेन को बिलासपुर से चलाने से जबलपुर की दूरी केवल 518 किलोमीटर है. इंटरसिटी एक्सप्रेस में यह दूरी 9 घंटे में पूरी हो सकती है. यह ट्रेन जबलपुर से सुबह 5 बजे रवाना हो तो यह बिलासपुर दोपहर 2 बजे पहुंच जाएगी. इसी तरह बिलासपुर से दोपहर 2.30 बजे रवाना होने पर ट्रेन जबलपुर तक रात 11:30 बजे पहुंच जाएगी. (Jabalpur-Raipur-Jabalpur Intercity Express)

अभी बिलासपुर के साथ हो रहा अन्याय

छात्र युवा नागरिक रेलवे जोन संघर्ष समिति ने कहा कि डबल इंजन की सरकार होने के बाद भी बिलासपुर के साथ अन्याय किया जा रहा है. बिलासपुर रेलवे जोन जो सर्वाधिक आय देने वाला रेलवे जोन है. इसके बाद भी नई ट्रेन का जोनल मुख्यालय बिलासपुर से संचालन नहीं किया जा रहा है. समिति ने केंद्रीय मंत्री तोखन साह को उक्त मामले में संज्ञान लेने की मांग की है.

जारी टाइम टेबल में यह ट्रेन जबलपुर से सुबह 6 बजे रवाना होकर दोपहर 1:45 बजे रायपुर पहुंचेगी. वहीं रायपुर से दोपहर 2:30 बजे रवाना होकर रात 11:45 बजे जबलपुर पहुंचेगी. इस ट्रेन को बिलासपुर से जबलपुर के बीच चलाई जा सकती है. समिति ने कहा की ऐसी कई ट्रेनें है जो आने और जाने में 9 घंटे लेती हैं.