राकेश चतुर्वेदी, भोपाल। Jabalpur Road Accident: मध्य प्रदेश के जबलपुर में हुए सड़क हादसे पर मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने दुख जताया है। सीएम ने मृतकों के परिजनों को 6-6 लाख रुपए की आर्थिक सहायता राशि देने की घोषणा की है। साथ ही घायलों के लिए भी मदद का ऐलान किया है।
सोशल मीडिया पर दी जानकारी
सीएम डॉ. मोहन यादव ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट कर इसकी जानकारी दी। सीएम ने लिखा, ‘जबलपुर जिले के गौर नदी के पास सड़क दुर्घटना में NHAI के सड़क निर्माण के श्रमिकों की मृत्यु का समाचार अत्यंत दुखद है। दुःख की इस घड़ी में मृतकों के परिजनों को ₹4-4 लाख, गंभीर घायलों को ₹1-1 लाख तथा साधारण घायलों को ₹50-50 हजार की सहायता राशि स्वीकृत की है। कार्य एजेंसी को निर्देश दिए हैं कि मृतकों के परिजनों को ₹6-6 लाख, गंभीर घायलों को ₹1-1 लाख एवं साधारण घायलों को ₹50-50 हजार की सहायता राशि प्रदान करें। ईश्वर दिवंगतों को शांति व शोकाकुल परिजनों को दुःख सहने की शक्ति प्रदान करें। घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की प्रार्थना है।’
मुआवजा और सरकारी नौकरी की मांग को लेकर हुआ था चक्काजाम
बरेला हाइवे रोड पर हिट एंड रन के बाद लोग आक्रोशित हो गए थे और शव लेकर चक्काजाम किया गया था। बड़ी संख्या में नेशनल हाइवे पर जाम लगाकर मृतकों के परिजनों को 25-25 लाख रुपए देने और सरकारी नौकरी की मांग की गई। प्रशासन ने परिजनों को 15-15 लाख देने का वादा किया, जिस पर सहमति बनी और 6 घंटे के विरोध प्रदर्शन के बाद जाम खुला। हालांकि इसके लिए काफी जद्दोजहद करनी पड़ी।

NHAI कर चुका है 2-2 लाख मुआवजे का ऐलान
सड़क हादसे में मृतकों के परिवार के लिए NHAI दो-दो लाख रुपए की सहायता राशि देने की घोषणा पहले ही कर चुका था।
खाना खा रहे लोगों को कार ने रौंदा था
बता दें कि रविवार दोपहर कार चालक ने कोहराम मचाया था। हाइवे पर लगी ग्रिल पर पेंटिंग का काम कर रहे मजदूर सड़क किनारे बैठकर खाना खा रहे। इस दौरान 16 मजदूरों को कार चालक ने रौंद दिया था। हादसा इतना भयानक था कि 5 लोगों की मौत हो गई। वहीं हादसे में 11 लोग अभी भी घायल हैं जिनका इलाज जारी है। सभी मजदूर मंडला जिले के रहने वाले हैं।
मृतकों के नाम
चैनवती बाई, लच्छों बाई, गोमती बाई, वर्षा कुशराम और कृष्ण बाई की मौत हुई है। पुलिस ने आरोपी कार मालिक को गिरफ्तार कर लिया है।
यह भी पढ़ें: हिट एंड रन मामले में मृतकों की संख्या हुई 5ः तीन की हालत गंभीर, सड़क किनारे काम कर रहे 13 मजदूरों को कार ने रौंदा था, मृतकों के परिजनों को 2-2 लाख सहायता राशि की घोषणा
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें


