कुमार इंदर, जबलपुर. मध्य प्रदेश के जबलपुर (Jabalpur Road Accident) से लगे चरगवां के तिनेटा देवरी गांव में हुए एक दर्दनाक हादसे में पांच बच्चों की मौत हो गई, जबकि दो बच्चे घायल हुए हैं. सभी बच्चे गांव में होने वाले एक शादी समारोह के लिए पानी का टैंकर लेने के लिए ट्रैक्टर से निकले थे. ट्रैक्टर जैसे ही गांव से करीब 500 मीटर की दूरी पर पहुंचा ही था कि तभी अनियंत्रित होकर पलट गया. जिसमें सवार पांच बच्चों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया, जबकि दो बच्चों को चोटें आई हैं. जिन्हें जबलपुर के नेताजी सुभाष चंद्र बोस मेडिकल अस्पताल में इलाज के लिए लाया गया है.
युवती के आत्महत्या का मामला: मां-बेटे पर FIR दर्ज, Whatsapp Status में लिखकर कहा था हमेशा खुश रहना
बताया जा रहा है कि चरगवां के तिनेटा देवरी में धर्मेंद्र ठाकुर नाम के युवक की बहन की शादी थी. शादी समारोह के लिए पानी लेने के लिए धर्मेंद्र गांव के ही 10 से 15 साल की उम्र के बच्चों को साथ लेकर ट्रैक्टर से पानी लेने के लिए रवाना हुआ था, बीच रास्ते में ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर खेत में जाकर पलट गया. जिससे यह दर्दनाक हादसा हो गया. हादसे के बाद पूरे गांव में मातम छा गया है जिस गांव में शादी की जोर-जोर से तैयारी की जा रही थी अब वहां एक साथ पांच अर्थियां उठेंगी.
दिल दहलाने वाली घटनाः ट्रैक्टर पलटने से 5 बच्चों की मौत, दो घायल, मृतकों को 50-50 और घायलों को 10-10 हजार की आर्थिक सहायता
जबलपुर के चरगवां में हुए दर्दनाक हादसे की सूचना पाकर प्रदेश के कैबिनेट मंत्री राकेश सिंह भी जबलपुर के नेताजी सुभाष चंद्र बोस मेडिकल कॉलेज अस्पताल पहुंचे और घायलों का हाल-चाल जाना. इधर हादसे की खबर के बाद जिला प्रशासन ने मृतकों के परिजनों को 50000 और घायलों को 10000 की आर्थिक सहायता स्वीकृत की है.
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक