कुमार इंदर, जबलपुर। मध्य प्रदेश के जबलपुर में बीजेपी नेता समेत तीन लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। दरअसल, बीते दिनों रेत की अवैध खदान धंसने से एक महिला समेत तीन लोगों की मौत हुई थी। भाजपा नेता अपने साथियों के साथ मिलकर रेत का अवैध खनन कर रहा था। जांच के बाद पुलिस ने FIR दर्ज की है।

जबलपुर से करीब 40 किलोमीटर दूर गोसलपुर के पास रेत की खदान धंसने से एक महिला समेत 3 लोगों की मौत हुई थी। पुलिस ने इस मामले की जांच की और बीजेपी के सिहोरा मंडल अध्यक्ष अंकित तिवारी समेत तीन लोगों पर मामला दर्ज किया है। जांच में पता चला है कि BJP नेता अंकित तिवारी अपने साथी सोनू भदोरिया और चिंटु ठाकुर के साथ लंबे समय से रेत का अवैध खनन कर रहा है, जिसके लिए उन्होंने आसपास के गांव के लोगों को मजदूरी पर रखा था।

बड़ा हादसा: रेत खदान धंसने से 3 मजदूरों की मौत, कई लोग दबे, रेस्क्यू जारी  

ये है पूरा मामला

आपको बता दें कि 5 जून की दोपहर गोसलपुर थाना के कटरा खमरिया से लगी नदी के पास करीब 8 से 10 लोग अवैध रेत खनन कर रहे थे। इस दौरान मौके पर भाजपा नेता अंकित तिवारी अपने साथी सोनू भदोरिया और चिंटु ठाकुर के साथ मौजूद था। खदान से मुन्नी बाई, मुकेश, खुशबू सावित्री, चांदनी और राजकुमार रेत निकाल रहे थेय़ तभी खदान का ऊपरी हिस्सा धंसक गया, जिससे मुन्नीबाई, मुकेश और राजकुमार की रेत के नीचे दबने से मौके पर ही मौत हो गई जबकि तीन अन्य घायल हुए थे।

6 महीना, 80 लोग, करोड़ों की ठगी: ऐसे बनाता था लोगों को अपना शिकार, अब चढ़ा पुलिस के हत्थे

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H