कुमार इंदर, जबलपुर। मध्य प्रदेश के जबलपुर में एक किसान ने अपनी ही जमीन पर सरपंच द्वारा जबरन तालाब बनाने का आरोप लगाया है। किसान का कहना है कि उसने इस बात को लेकर तमाम ऑफिसों के चक्कर लगा चुका है, लेकिन उसे कहीं से न्याय नहीं मिल रहा है। पीड़ित का कहना है कि यदि उसे अपनी जमीन वापस नहीं मिली तो वह अपने परिवार के साथ आत्मदाह कर लेगा।
यह पूरा मामला तहसील शाहपुरा के अंतर्गत आने वाला ग्राम सुनवारा का है। जहां किसान पूरन लाल पटेल की 16 एकड़ जमीन है, जिस पर पीड़ित किसान पिछले कई सालों से खेती कर करते आ रहा था। किसान का भरण पोषण खेती से ही होता था। किसान का कहना है कि अब खेती की जमीन छीन जाने से उसका अपने परिवार का पालन पोषण करना मुश्किल हो गया है। पीड़ित किसान जबलपुर में अपने परिवार के साथ एक किराए के मकान में रहता है।
MP Budget Session LIVE: कांग्रेस ने की 15 लाख सहायता राशि की मांग, कमलनाथ ने हरदा हादसे को बताया लापरवाही, राज्यमंत्री बोलीं- विपक्ष का काम मामले को तूल देना
शिकायत वापस लेने मिल रही धमकी
पीड़ित किसान का कहना है इसने कई जगह शिकायत के बाद सीएम हेल्पलाइन में भी इस मामले को लेकर कंप्लेंट की थी, लेकिन उसे कटवा दी गई। जब किसान ने दोबारा सीएम हेल्पलाइन में शिकायत की तो उसे अपनी शिकायत वापस लेने के लिए सरपंच द्वारा धमकी मिल रही है।
दोस्ती के रिश्तों के कत्ल की कहानी: दोस्त ने ही दोस्त की पत्थर पटक-पटककर कर दी हत्या, हुआ गिरफ्तार
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक